मनीषा कोइराला ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया अपनी 55वां जन्मदिन, बॉलीवुड सितारों ने पार्टी मे जमाई महफिल

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Aug, 2025 05:22 PM

manisha koirala celebrated her 55th birthday  shares video

. 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान का किरदार निभाकर दिल जीत चुकीं दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने 55 साल की हो गई है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई गई है, जिसमें कई बॉलीवुड...

मुंबई. 'हीरामंडी' में मल्लिकाजान का किरदार निभाकर दिल जीत चुकीं दिग्गज अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने 55 साल की हो गई है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके जन्मदिन के जश्न की झलक दिखाई गई है, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल हुए।

 

मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे पार्टी का वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह सफेद रंग की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं। पार्टी की शुरुआत में उन्होंने गुलाबी रंग का केक काटा और वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ उन्हें बधाई दी। इस खास वीडियो के साथ मनीषा ने एक भावुक कैप्शन भी लिखा- 55वें साल में कदम रख रही हूं। दिल में बहुत कृतज्ञता है। माता-पिता, पुराने दोस्तों और नए साथियों के साथ यह दिन और भी खास हो गया। इस शहर ने हमें बहुत कुछ दिया है। जिंदगी, प्यार, खुशी और साथ के लिए दिल से धन्यवाद।

 

पार्टी में पहुंचे कई सितारे

मनीषा के इस खास दिन को और भी यादगार बनाने के लिए कई फिल्मी सितारे और उनके करीबी दोस्त पहुंचे, जिनमें गुलशन ग्रोवर, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, जैकी श्रॉफ, ऋचा चड्ढा और अली फजल, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, गोविंदा की पत्नी सुनीता और दिव्या दत्ता का नाम शामिल है।

फैंस और सितारों से मिल रही शुभकामनाएं

मनीषा की बर्थडे पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की ओर से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। आयशा श्रॉफ ने लाल दिल वाला इमोजी शेयर किया। एक फैन ने लिखा, "जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई, मैम!" दूसरे ने कमेंट किया, "आपको जीवनभर खुशियां और सफलता मिलती रहे, यही दुआ है।"

मनीषा का करियर और आने वाले प्रोजेक्ट्स

मनीषा कोइराला हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं, जहां उन्होंने मल्लिकाजान का दमदार किरदार निभाया। इस सीरीज में उनके अभिनय की जमकर सराहना हुई। इसके अलावा मनीषा ने हाल ही में एक नई किताब लिखने की योजना का ऐलान किया है। वहीं वे जल्द ही 'हीरामंडी' के दूसरे सीजन में भी दिखाई देंगी, जिसकी आधिकारिक घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!