13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहीं हैं समीरा रेड्डी, बेटे ने फिर से एक्टिंग के लिए किया प्रेरित

Edited By suman prajapati, Updated: 12 Aug, 2025 04:22 PM

sameera reddy is returning to bollywood after 13 years

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्मों में भी नाम कमाया। उन्हीं में से एक समीरा रेड्डी है, जिन्होंने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो...

मुंबई. बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में फिल्मों में भी नाम कमाया। उन्हीं में से एक समीरा रेड्डी है, जिन्होंने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो सोहेल खान थे। समीरा ने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। अब वह एक बार फिर 13 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रही हैं।

फिल्म 'चिमनी' से समीरा रेड्डी की वापसी
समीरा रेड्डी को आखिरी बार 2012 में फिल्म 'तेज' में देखा गया था। अब वह हॉरर फिल्म 'चिमनी' के जरिए फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। एक इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें फिर से एक्टिंग की तरफ लौटने के लिए प्रेरित किया। एक साल पहले मेरे बेटे ने मेरी फिल्म 'रेस' देखी और मुझसे पूछा कि अब आप फिल्मों में क्यों नहीं आतीं। मैंने कहा कि मैं उसकी और उसकी बहन की देखभाल में व्यस्त थी। लेकिन उसकी बात ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया।

सेट पर फिर से शुरू करना पड़ा सबकुछ
समीरा ने बताया कि इतने सालों बाद जब वह सेट पर पहुंचीं तो थोड़ी घबराई हुई थीं। लोग उन्हें देखकर कहते थे, आप तो एक्सपर्ट हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता था, जैसे सबकुछ नई शुरुआत जैसा है। जैसे ही निर्देशक ने 'एक्शन' कहा, मेरे अंदर की वो कलाकार जाग गई, जो लंबे वक्त से सोई हुई थी।

सोशल मीडिया से मिली नई पहचान
समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कोविड के दौरान सोशल मीडिया को एक्सप्लोर करना शुरू किया था और वहां उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला। आज भी वो इंस्टाग्राम पर मजेदार और दिल से जुड़ी बातें शेयर करती हैं।

मां बनने के बाद की मुश्किलें
समीरा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मां बनने के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुज़री थीं। वजन बढ़ने और खुद को पहचानने में दिक्कत होने से वो मानसिक रूप से परेशान रहीं। मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्यों ऐसी महसूस कर रही हूं। लेकिन बाद में मैंने जाना कि ये डिप्रेशन था।

समीरा की हिट फिल्में
समीरा ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, जिसमें डरना मना है, मुसाफिर, टैक्सी नंबर 9211, रेस और दे दना दन शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!