Edited By suman prajapati, Updated: 31 Jul, 2025 10:44 AM

'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी है, जिसके नाम का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया था। दूसरी बार मां बने इशिता को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इसी बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि...
मुंबई. 'दृश्यम' एक्ट्रेस इशिता दत्ता हाल ही में एक बेटी की मां बनी है, जिसके नाम का खुलासा उन्होंने हाल ही में किया था। दूसरी बार मां बने इशिता को डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इसी बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि दोबारा मां बनने के बाद से ही वो और उनका बेटा वायु बीमार हैं। इशिता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और बेटे की झलक शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है।
इशिता दत्ता ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी और बेटे वायु के हाथ में कैनुला लगे हुए एक तस्वीर शेयर की और बताया कि पिछले एक महीने से उनकी और उनके बेटे वायु की तबीयत ठीक नहीं है। स्टोरी में उन्होंने लिखा- 'ये महीना वाकई बहुत मुश्किल रहा है। ऐसे समय में जब मुझे अपने नवजात शिशु के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी। शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों ही काफी बेहतर हैं।'

बीमार होने की वजह से कम हुआ वजन
बेटी के जन्म के तुरंत बाद इशिता का घटता वजन देखकर हर कोई हैरान था। अब इसकी वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- 'आप में से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में पूछ रहे है, लेकिन ये जानबूझकर नहीं घटाया है, बल्कि बीमार होने का नतीजा है।'
पिछले हफ्ते किया बेटी का नामकरण
बता दें, बीते शनिवार को इशिता दत्ता और उनके पति वत्सल सेठ ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया था। कपल ने नामकरण संस्कार का एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर कर बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है।
बता दें, इशिता दत्ता ने अपने पति वत्सल सेठ संग 10 जून 2025 को बेटी का स्वागत किया है। इससे पहले वो एक प्यारे से बेटे के माता पिता है, जिसका नाम वायु है। अब बेटी के आने से कपल का परिवार पूरा हो गया है और उनकी खुशियों में और भी चार-चांद लग गए हैं।