Edited By suman prajapati, Updated: 09 Dec, 2025 11:11 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने सारायाह रखा है। वहीं, अब सारायाह के जन्म के करीब 5 महीनों बाद एक्ट्रेस...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने सारायाह रखा है। वहीं, अब सारायाह के जन्म के करीब 5 महीनों बाद एक्ट्रेस काम पर लौट आई है। लंबे समय बाद काम पर लौटी कियारा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया। यह पहली झलक है, जब से उन्होंने बेटी सारायाह का स्वागत किया है। फैंस के लिए यह पल खास रहा क्योंकि वे काफी समय से कियारा की वापसी का इंतज़ार कर रहे थे।
मां बनने के बाद कियारा की पहली पब्लिक अपीयरेंस
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बनने के बाद पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हुईं कियारा बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आईं। ब्लू ऑफ-शोल्डर शर्ट, डेनिम शॉर्ट्स और व्हाइट स्नीकर्स में उनका काफी बोल्ड अवतार देखने को मिला। इस दौरान न्यू मॉम में पैपराजी को चेहरे पर प्यारी सी स्माइल के साथ कई पोज दिए और बेटी का हाल-चाल भी बताया।

पिछले महीने अनाउंस किया था बेटी का नाम
बता दें सिद्धार्थ और कियारा ने पिछले महीने अपनी बेटी का नाम अनाउंस किया था। इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बच्ची का नाम “सारायाह” रखा है। शेयर की गई फोटो में दोनों अपनी बेटी छोटे से पैरों को हथेलियों में थामे नजर आए थे।
इससे पहले 28 फरवरी को कपल ने बेबी सॉक्स की तस्वीर शेयर करके प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। 15 जुलाई को उन्होंने बेटी के जन्म की खुशखबरी फैंस को दी थी।
कियारा की आगामी फिल्में
मातृत्व की जिम्मेदारियों के बीच कियारा अब पूरी एनर्जी के साथ काम पर लौट चुकी हैं। वह जल्द ही 'Don 3' में दिखाई देंगी। इससे पहले उन्हें 'War 2' में देखा गया था।