Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 04:21 PM

बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं,...
मुंबई. बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता बोनी कपूर अक्सर अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। लेकिन इस बार वह अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका बदला हुआ अवतार और पुराने कपड़ों में उनका आत्मविश्वास साफ नजर आ रहा है। निर्माता का ये लुक देख सब हैरान हो रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट ने खींचा सभी का ध्यान
बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने घर के लिविंग रूम में खड़े होकर कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में वह प्रिंटेड ब्लू शर्ट और डेनिम जीन्स पहने दिख रहे हैं। फोटोज के कैप्शन में बोनी ने लिखा: "22 साल पुरानी बदली हुई जीन्स, 18 साल पुरानी शर्ट, और नया हेयरकट।"
फिटनेस ने बटोरी खूब तारीफें
इन तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि बोनी कपूर ने अपनी फिजिकल फिटनेस पर काफी काम किया है। पहले से कहीं ज्यादा ट्रिम और हेल्दी दिखाई दे रहे बोनी का यह अवतार फैंस के लिए बिल्कुल नया है।
इस कैजुअल लेकिन आत्मविश्वास भरे अंदाज में बोनी कपूर काफी फिट नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर फैंस और इंडस्ट्री से जुड़े लोग काफी प्रभावित हुए हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा: "श्रीदेवी जी हमेशा चाहती थीं कि बोनी कपूर फिट रहें। जहां भी उनकी आत्मा होगी, ये देखकर बहुत खुश होंगी।"

बेटी जाह्नवी कपूर का प्यार भरा रिएक्शन
इस खास पोस्ट पर बोनी कपूर की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कमेंट किया: "वाह पापा ❤️"
उनके इस कमेंट को फैंस ने भी खूब सराहा और बाप-बेटी की इस बॉन्डिंग पर प्यार बरसाया।