Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 02:48 PM

बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी नई तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। फिल्मों से ज्यादा दिशा अपने हॉट लुक्स और स्टाइलिश फोटोशूट्स के लिए जानी जाती है। 13 अगस्त की रात दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर...
मुंबई. बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी एक बार फिर अपनी नई तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई हैं। फिल्मों से ज्यादा दिशा अपने हॉट लुक्स और स्टाइलिश फोटोशूट्स के लिए जानी जाती है। 13 अगस्त की रात दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने तहलका मचा दिया है।
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस वह ब्लैक एंड व्हाइट थीम में नजर आ रही हैं। दिशा ने ब्रालेट और लॉन्ग स्कर्ट पहनी है और उनका स्टाइल काफी बोल्ड दिखाई दे रहा है।

एक तस्वीर में दिशा स्कर्ट को हल्का नीचे की ओर खिसकाते हुए पोज दे रही हैं, जिससे उनका कर्वी फिगर साफ नजर आ रहा है।

इस लुक में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड लग रही है। दिशा के इस फोटोशूट ने फैंस के दिल की धड़कनें तेज कर दी हैं। फैंस जमकर इन तस्वीरों को लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं।
दिशा की आने वाली फिल्में
काम की बात करें तो दिशा पाटनी को हाल ही में साउथ सुपरस्टार सूर्या के साथ फिल्म 'कंगुवा' में देखा गया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। अब दिशा निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म 'अर्जुन उस्तरा' में नजर आएंगी, जिसमें शाहिद कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म में दिशा एक कैमियो रोल निभा रही हैं। बता दें कि दिशा पाटनी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से की थी, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था।