Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 01:26 PM

सिंगर मीका सिंह का सलमान खान के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। मीका ने सलमान खान की कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं। हाल ही में मीका ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को देकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान दो पैग लगाने के बाद...
मुंबई: सिंगर मीका सिंह का सलमान खान के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं। मीका ने सलमान खान की कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं। हाल ही में मीका ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को देकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि सलमान खान दो पैग लगाने के बाद कुछ और ही हो जाते हैं।
मीका सिंह ने कहा-"सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन को कुछ और होते हैं।सलमान खान मेरे साथ बहुत ओपन हैं।दो पैग पीने के बाद, वह मेरे साथ बराबरी का व्यवहार करते हैं लेकिन इससे आपको कंफ्यूजन में नहीं पड़ना चाहिए, चाहे आपने दो पैग पी लिए हों या चार पैग। वह सलमान खान हैं।समस्या तब होती है जब लोग अपनी लाइफ में जल्दी ही घमंडी हो जाते हैं।"

मीका सिंह ने मीत ब्रदर्स और सलमान से उनकी मुलाकात का एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा-"मैंने यह कहानी कभी नहीं बताई लेकिन मीत ब्रदर्स ने एक बार उनके साथ बिरयानी खाई थी और सोचा था कि वे सबसे अच्छे दोस्त बन जाएंगे। वे नहीं जानते कि मैं क्या जानता हूं। मुझे पता है कि सलमान भाई दिन में चिड़चिड़े रहते हैं और आपको शाम 6 बजे के बाद ही उनसे मिलना चाहिए हो सके तो किसी गाने के साथ इसलिए मीत ब्रदर्स ने रात में उनके साथ बिरयानी खाई और अगले दिन वे रेस 3 के प्रीमियर पर गए।'

मीका सिंह ने आगे बताया-"वे एक्साइटमेंट के साथ वहां खड़े थे, सलमान भाई का इंतज़ार कर रहे थे।वह आए और उनके पास से चले गए। वे हैरान थे कि उन्होंने हैलो तक नहीं कहा. उन्होंने रात को ही बिरयानी खाई थी! मैंने उनसे कहा कि यह उनके पास जाने का समय नहीं है।आपको शाम तक इंतज़ार करना होगा।दिन के टाइम वह अपने थॉट्स में खोए रहते हैं।"
मीका ने सलमान के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा-"मैं बेवकूफ था मुझे उनके पैर छूकर पूछना चाहिए था कि क्या मैं उनके लिए कोई गाना गा सकता हूं।वह 'जानम समझा करो' की शूटिंग के लिए सेट पर थे और उन्होंने हमारे साथ चाय भी पी थी लेकिन मुझमें इतनी समझ नहीं थी कि मैं उनके कॉन्टेक्ट डिटेल्स ले सकूं। उन्होंने मुझसे गाने के लिए कहा और मैंने पूरे जोश के साथ गाया। वह सोच रहे होंगे कि उन्होंने मेरे सामने कैसा कार्टून पेश किया है।'