मां का हुक्म सराखों पर....फैमिली संग डिनर पर पहुंचे विजय देवरकोंडा, तस्वीरें शेयर कर फैंस को दी खास सलाह

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2025 01:26 PM

vijay deverakonda spend quality time with his family shared pictures

दुनिया में भगवान व गुरु का स्थान ऊपर है, मगर सबसे ऊपर है माता-पिता का स्थान। उसमें भी मां सर्वोपरि है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी जान उनकी मां में बसती हैं। इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल है। यही वजह है कि...

मुंबई: दुनिया में भगवान व गुरु का स्थान ऊपर है, मगर सबसे ऊपर है माता-पिता का स्थान। उसमें भी मां सर्वोपरि है। बी-टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिनकी जान उनकी मां में बसती हैं। इस लिस्ट में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल है।

PunjabKesari

यही वजह है कि मां के एक बार कहने पर ही विजय देवरकोंडा ने उनकी एक सलाह मानी। दरअसल, विजय देवरकोंडा हाल ही में अपने पेरेंट्स के साथ डिनर करने एक रेस्टोरेंट में पहुंचे।जहां से कई तस्वीरेंअब एक्टर ने फैंस के साथ शेयर की। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्टर ने फैंस को एक खास सलाह भी दी। 

PunjabKesari

विजय देवरकोंडा ने अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त फैमिली के लिए निकाला और उनके साथ डिनर डेट पर पहुंचे।एक्टर की मां ने उनसे डिमांड की थी। मां संग चैट का एक स्क्रीनशॉट भी उन्होंने शेयर किया। 

PunjabKesari

इस चैट को शेयर करते हुए विजय ने लिखा- 'मां ने अचानक पूछा कि क्या हम बाहर खाना खाने चल सकते हैं? इस चीज को बहुत समय हो गया था फिर मैंने मां की बात मान ली।हम सभी हमेशा अपने काम के पीछे भागते रहते हैं और कभी-कभी जीना भूल जाते हैं ।माता-पिता के साथ समय बिताना मत भूलिए। उन्हें बाहर ले जाओ। पेरेंट्स को गले लगाओ और प्यार करो। उन्हें बताओ कि आप उनसे प्यार करते हो। मेरी तरफ से आप सभी को और आपके परिवारों को ढेर सारा प्यार।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द एक्टर अपकमिंग फिल्म 'किंगडम' में नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म जुलाई में रिलीज होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!