Edited By Smita Sharma, Updated: 29 May, 2025 02:17 PM

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय दूसरी प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही हैं। इलियाना जल्द ही पति माइकल डोलन के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में इलियाना ने बेदह प्यारी तस्वीर शेयर की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर इलियाना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर...
मुंबई: एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इस समय दूसरी प्रेग्नेंसी एंजाॅय कर रही हैं। इलियाना जल्द ही पति माइकल डोलन के साथ दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगी। हाल ही में इलियाना ने बेदह प्यारी तस्वीर शेयर की। इंस्टाग्राम स्टोरी पर इलियाना ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की जिसमें वह प्रेग्नेंट दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। दोनों एक-दूसरे की तरफ मुस्कुराते हुए देख रही हैं और कमर पर हाथ रखते हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही हैं। दोनों इस खास पल को मिलकर एन्जॉय कर रही हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए इलियाना ने कैप्शन में लिखा, 'बंप बडीज'.

जनवरी में इलियाना ने एक वीडियो शेयर करके अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी थीं। उसी वीडियो से फैंस को अंदाजा हुआ कि वह शायद दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। इसके बाद फरवरी में एक्ट्रेस ने अपनी मिडनाइट क्रेविंग्स की झलक दिखाते हुए दूसरी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की। इस फोटो के साथ इलियाना ने लिखा- 'बिना मुझसे कहे कि आप प्रेग्नेंट हैं, मुझे बताएं कि आप प्रेग्नेंट हैं?'
इलियाना ने माइकल से 2023 में गुपचुप तरीके से शादी की थी। इसके बाद उन्होंने अप्रैल 2023 में अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अगस्त में उन्होंने अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने लिखा था, 'कोआ फीनिक्स डोलन का परिचय.. जन्म 1 अगस्त 2023... बयां नहीं कर सकते कि हम अपने प्यारे बेटे से कितना प्यार करते हैं. दुनिया में उसका वेलकम करते समय कितनी खुश हो रही हैं। हमारा दिल खुशी से भर गया है।'