Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 09:28 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन जब बात अपने परिवार और करीबी लोगों की आती है तो वह प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बीती रात एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय के नाम एक भावुक पोस्ट...
'आपसे हमेशा प्यार करती हूं डैडी..पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुईं ऐश्वर्या, मां संग नानू की तस्वीर के आगे सिर झुकाए दिखीं आराध्या
मुबंई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं लेकिन जब बात अपने परिवार और करीबी लोगों की आती है तो वह प्यार जताने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बीती रात एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय के नाम एक भावुक पोस्ट शेयर किया। ऐश्वर्या राय ने अपने दिवंगत पिता कृष्णराज राय की 8वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए तस्वीरें शेयर की है। एक्ट्रेस ने जो तस्वीरे शेयर की उसमें पहली तस्वीर में ऐश्वर्या के दिवंगत पिता की माला से सजी फोटो फ्रेम नजर आ रही है।
वहीं दूसरी फोटो पर बेटी आराध्या बच्चन अपने नाना की तस्वीर पर सिर झुकाए नजर आ रही है। तीसरी फोटो में ऐश्वर्या ने सिर झुकाया है। ऐश्वर्या और आराध्या दोनों ही सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों को शेयर कर फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा-'आपसे हमेशा प्यार करती हूं प्यारे डैडी-अज्जा। हमेशा आपके प्यार भरे आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।" बता दें लंबी बीमारी के बाद March 18, 2017 में कृष्णाराज का निधन हो गया था। ऐश्वर्या और उनके पिता की बेहद ही क्लोज बॉन्डिंग थी।

गौरतबल है कि ऐश्वर्या राय और उनक पति अभिषेक बच्चन इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। लंबे समय से ऐसा कहा जा रहा है कि कपल का रिश्ता सही नहीं चल रहा है। कई रिपोर्ट तो ऐसा दावा करती है कि कपल अलग-अलग घर पर रहते हैं। वहीं हर मौके पर एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ नजर आती है। कपल के खराब रिश्ते की अफवाह अंबानी की शादी के बाद से उड़नी शुरू हुई। ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने 20 अप्रैल, 2007 को शादी की थी। 16 नवंबर, 2011 को दोनों ने अपनी बेटी आराध्या का स्वागत किया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन: II में नजर आई थीं, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। फिलहाल, उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, वह पेरिस फैशन वीक, कान्स फिल्म फेस्टिवल और अन्य बड़े अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स में अपनी शानदार उपस्थिति से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। फैंस बेसब्री से उनकी अगली फिल्म के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं।