जयपुर सड़क हादसे में युवक की मौत पर आग बबूला हुईं जाह्नवी, नशे में धुत महिला ड्राइवर की लापरवाही पर उठाए सवाल

Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 11:45 AM

janhvi kapoor furious over jaipur accident which killed a teenager

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अक्सर उन्हें कई बार क्रूर मामलों पर खुलकर बोलते देखा गया है। अब हाल ही में जाह्नवी ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर अपना गुस्सा जाहिर किया...

मुंबई. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अक्सर उन्हें कई बार क्रूर मामलों पर खुलकर बोलते देखा गया है। अब हाल ही में जाह्नवी ने जयपुर में हुए सड़क हादसे पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। मृतक के लिए लिए आवाज उठाती एक्ट्रेस का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, संस्कृति नाम की एक महिला सोमवार रात शराब के नशे में गाड़ी चला रही थी। उसने अपनी कार से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसपर तीन लोग बैठे थे। दुर्भाग्य से, बाइक पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए। 

PunjabKesari

 

जयपुर में हुई इस घटना के बारे में जैसे ही जाह्नवी को पता चला तो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर वीडियो शेयर कर गुस्सा जाहिर किया। एक्ट्रेस ने महिला की आलोचना करते हुए लिखा, "ऐसी लापरवाही करने की हिम्मत आखिर आती कहां से है? लोग ये कैसे सोच लेते हैं कि शराब पीकर गाड़ी चलाना ठीक है? वे इससे खुद की और दूसरों की जान खतरे में डालते हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हर साल जितनी मौतें और हादसे होते हैं, वो और भी ज्यादा परेशान करने वाले हैं। हमें ये समझ क्यों नहीं आता कि ये सिर्फ गलत नहीं, बल्कि कानून के खिलाफ भी है? और हम इस बात को लेकर ज्यादा जिम्मेदार और जागरूक क्यों नहीं हैं?"

 

पहले भी उठाई थी आवाज
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब जान्हवी ने किसी दुर्घटना के बारे में बात की हो। पिछले महीने, उन्होंने वडोदरा सड़क दुर्घटना पर एक पोस्ट शेयर की थी। गुजरात के वडोदरा में 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार कार ने दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे। एक्ट्रेस ने उस वक्त उस घटना को भयावह और क्रोधित करने वाला बताया था।


 
जान्हवी की अपकमिंग फिल्म

काम की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ परम सुंदरी में नजर आएंगी। तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!