रितेश देशमुख की फिल्म की शूटिंग के बीच दर्दनाक हादसा: नदी में डूबने से डांसर की मौत, दो दिन बाद मिला शव

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2025 04:38 PM

dancer shooting for ritesh deshmukh s film dies after drowning in a river

एक्टर और निर्देशक रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग के बीच एक बड़ी अनहोनी हो गई। फिल्म में शूटिंग कर रहे एक 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई।  यह घटना मंगलवार शाम को सतारा जिले के संगम महुली गांव में हुई और...

मुंबई. एक्टर और निर्देशक रितेश देशमुख की फिल्म राजा शिवाजी की शूटिंग के बीच एक बड़ी अनहोनी हो गई। फिल्म में शूटिंग कर रहे एक 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हो गई।  यह घटना मंगलवार शाम को सतारा जिले के संगम महुली गांव में हुई और पुलिस ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म की टीम को बड़ा झटका लगा है।
  
कैसे हुआ ये हादसा
दरअसल, राजा शिवाजी फिल्म के एक गाने की शूटिंग चल रही थी, जिसमें रंगों का इस्तेमाल हुआ था। गाना पूरा होने के बाद सौरभ शर्मा अपने हाथ धोने के लिए कृष्णा नदी के किनारे गए। हाथ धोने के बाद वे नहाने के लिए नदी में गहरे पानी में चले गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे पानी में बह गए। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई। इसके बाद आपदा राहत और बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर खोज शुरू की।

 
स्थानीय निजी संगठनों ने भी इस काम में मदद की। मंगलवार रात अंधेरा होने की वजह से खोज अभियान रोकना पड़ा। बुधवार सुबह फिर से खोज शुरू हुई, जो पूरे दिन चली, लेकिन सौरभ का कोई पता नहीं चला। आखिरकार, गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे पुलिस और बचाव टीम ने सौरभ का शव नदी से बरामद किया। सतारा पुलिस ने इस घटना को दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सौरभ की मौत से फिल्म की पूरी टीम सदमे में है।

सौरभ शर्मा राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले थे। उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुंबई में डांसिंग का करियर शुरू किया था। वे राजा शिवाजी फिल्म के कोरियोग्राफी टीम का हिस्सा थे। इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने डिजाइन किया था। 
  
वहीं, बात करें फिल्म राजा शिवाजी की तो यह योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन रितेश देशमुख कर रहे हैं और इसके साथ ही वे इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग सतारा के खूबसूरत इलाकों में हो रही थी। हालांकि, इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

175/4

17.4

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 175 for 4 with 2.2 overs left

RR 10.06
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!