Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2025 03:10 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल निशाने पर आ गई है। उनकी इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर विरोध हो रहा है और बैन करने की मांग की जा रही है। इसी बीच अब सरकार ने फवाद की फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है।...
मुंबई. पहलगाम आतंकी हमले के बीच पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल निशाने पर आ गई है। उनकी इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर विरोध हो रहा है और बैन करने की मांग की जा रही है। इसी बीच अब सरकार ने फवाद की फिल्म को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान अभिनीत फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

बता दें, इससे पहले फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही थी, लेकिन आतंकवादी हमले के बाद इसके विरोध और बहिष्कार की मांग तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ऐसे समय में जब पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से देश को नुकसान पहुंच रहा है, उस समय किसी पाकिस्तानी कलाकार की फिल्म को भारत में प्रमोट करना उचित नहीं है।

बता दें फवाद खान अबीर गुलाल से पहले कपूर एंड संस, ऐ दिल है मुश्किल, खूबसूरत जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। उरी में हुए अटैक के बाद से पाकिस्तानी कलाकारों को इंडिया में बैन कर दिया गया था। हालांकि, अब उनकी अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल भी देश में बैन हो गई।