आतंकी हमले के बाद फिल्म इवेंट कैंसिल करने के सपोर्ट में आए आर माधवन, कहा- ये समय एकजुट होकर खड़े होने का है

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Apr, 2025 05:08 PM

r madhavan came in support of cancelling film event after terrorist attack

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम नागरिकों से लेकर फिल्मी सितारों तक हर कोई इस बर्बर घटना से स्तब्ध है और पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। इस हमले में कई निर्दोष...

मुंबई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम नागरिकों से लेकर फिल्मी सितारों तक हर कोई इस बर्बर घटना से स्तब्ध है और पीड़ितों के परिवारों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहा है। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिसके बाद देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। इसी बीच एक्टर आर माधवन भी सामने आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक और तीव्र प्रतिक्रिया दी है।

आर माधवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की ओर से लिए गए निर्णय—जैसे मूवी टीज़र, ट्रेलर लॉन्च, ब्रांड प्रमोशन और अवॉर्ड शो जैसे बड़े कार्यक्रमों को रद्द करने—का समर्थन किया। उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा कि यह समय शोक व्यक्त करने और एकजुट होकर खड़े होने का है।

पोस्ट में लिखा गया था: "मौजूदा हालात को देखते हुए मूवी टीजर, ट्रेलर लॉन्च जैसे सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कुछ प्रमुख ब्रांड लॉन्च और एक बड़े अवॉर्ड शो को भी टाल दिया गया है। हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इस मुश्किल समय में दुखी है और संवेदनाएं व्यक्त करती है।"

 

इसके अलावा, आर माधवन ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले को “दिल दहला देने वाला” करार दिया और अपना गुस्सा व क्षोभ जाहिर किया। उन्होंने लिखा: “भयभीत, निराश, स्तब्ध, गहरा सदमा और दुख, दिल दहला देने वाला पहलगाम का हमला। गुस्सा, क्रोध, बदला और प्रतिशोध, नाश, विनाश… एक उदाहरण स्थापित करो, कायर अपराधी।”

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है और यूज़र्स उनके जज़्बात की सराहना कर रहे हैं। कई फैंस ने उनकी भावनाओं को अपना समर्थन दिया और फिल्म इंडस्ट्री की एकजुटता की तारीफ की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

205/5

20.0

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 205 for 5

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!