फवाद खान के बॉलीवुड में कमबैक विवाद पर रिद्धि डोगरा ने चुप्पी तोड़ी, कहा- इंटरनेट असहमति और द्वेष का एक अड्डा बन गया

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Apr, 2025 05:23 PM

riddhi dogra broke her silence on fawad khan comeback controversy in bollywood

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, फवाद 9 साल बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ से...

मुंबई. पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, फवाद 9 साल बाद फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज़ से पहले ही इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ समूहों और राजनीतिक नेताओं ने फिल्म की भारत में रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की है। वहीं, इस पूरे विवाद पर अब फिल्म की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
PunjabKesari

 

रिद्धि डोगरा ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मीडिया से बातचीत में कहा- "फिल्म की टैगलाइन कहती है- ‘'प्यार को वापस लाना’। यही इस फिल्म का असली संदेश है। दुनिया में पहले ही बहुत नफरत फैली हुई है। इंटरनेट असहमति और द्वेष का एक अड्डा बन चुका है। हर कोई सोचता है कि किसी से अलग राय रखना मतलब विरोध करना है। मेरी कोशिश इस फिल्म में दिखाए गए प्यार और इंसानियत पर फोकस करने की है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म वही करेगी जो इसका उद्देश्य है – प्यार को वापस लाना।"

 

रिद्धि का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, तो कुछ फिल्म को लेकर अपनी नाराज़गी भी जाहिर कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

फवाद खान की 9 साल बाद वापसी
फवाद खान लगभग 9 साल बाद किसी हिंदी फिल्म में नजर आएंगे। 2016 में हुए उरी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर एक तरह से अनौपचारिक बैन लग गया था। हालांकि यह बैन आधिकारिक नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने ऐसी किसी याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने की मांग की गई थी।

इसके बावजूद, 2016 के बाद से किसी भी पाकिस्तानी एक्टर को बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिला। अब 2025 में फवाद खान की वापसी को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!