'19 साल की उम्र में हुई थी सगाई...', RJ Mahvash ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग रिश्ते पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

Edited By Mehak, Updated: 04 Apr, 2025 12:50 PM

rj mahvash broke her silence for the first time on her relationship

सोशल मीडिया पर फेमस RJ और इन्फ्लुएंसर RJ Mahvash ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। महवश ने साफ कहा कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और फिलहाल शादी या किसी भी तरह के रिश्तों को लेकर कोई प्लानिंग नहीं...

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया पर फेमस RJ और इन्फ्लुएंसर RJ Mahvash ने हाल ही में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ डेटिंग की अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। महवश ने साफ कहा कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और फिलहाल शादी या किसी भी तरह के रिश्तों को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं।

डेटिंग अफवाहों पर आरजे महवश की प्रतिक्रिया

एक पॉडकास्ट में आरजे महवश ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से सिंगल हूं और मुझे शादी का कॉन्सेप्ट आजकल समझ नहीं आता।' महवश ने यह भी बताया कि वे फिलहाल अपने करियर पर फोकस कर रही हैं बल्कि किसी रिश्ते में नहीं।

शादी और रिश्तों के बारे में क्या कहा?

महवश ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर वे किसी को डेट करती हैं तो इसका मतलब होगा कि वे उस इंसान से शादी करने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं कैजुअल डेटिंग में विश्वास नहीं करती। अगर मैं किसी को डेट करूंगी, तो इसका मतलब होगा कि मैं उससे शादी करने के बारे में सोच रही हूं।' इसके साथ ही उन्होंने हल्के अंदाज में बॉलीवुड फिल्म 'धूम' का उदाहरण देते हुए कहा, 'मैं उस इंसान की तरह हूं जो बाइक पर बैठते ही अपनी पत्नी और बच्चों को देखता है।'

19 साल की उम्र में हुई थी महवश की सगाई

महवश ने एक और चौंकाने वाली बात बताई कि वे 19 साल की उम्र में सगाई कर चुकी थीं, लेकिन 21 साल की होने तक उन्होंने इस रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, 'मैं अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पली-बढ़ी हूं, जहां हमें बचपन से यही सिखाया जाता था कि एक अच्छा पति खोजकर शादी कर लेना ही जीवन का उद्देश्य है। लेकिन जैसे-जैसे मेरी सोच विकसित हुई, मैंने यह धारणा बदलने का फैसला किया।'

युजवेंद्र चहल के साथ रिश्ते की अफवाहें

हाल के दिनों में आरजे महवश को क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ कुछ सार्वजनिक जगहों पर देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते को लेकर अफवाहें उड़ीं। लेकिन महवश ने साफ कर दिया कि वे और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच कोई भी किसा भी तरह का रिलेशन नहीं है।

फिलहाल करियर पर फोकस

आरजे महवश ने यह भी कहा कि इस समय वे पूरी तरह से अपने करियर और पर्सनल ग्रोथ पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने कहा, 'शादी और रिश्ते फिलहाल मेरी प्राथमिकता नहीं हैं, मैं अपनी पेशेवर जिंदगी पर ही फोकस कर रही हूं।'

इस तरह, महवश ने अपने जीवन और रिश्तों के बारे में सभी अफवाहों का खंडन किया और अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!