Edited By Mehak, Updated: 22 Mar, 2025 12:50 PM

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। दोनों ने 2020 में शादी की थी, लेकिन अब 20 मार्च 2025 को उनका तलाक कन्फर्म हो गया। इस दौरान, दोनों लगभग 18 महीने से अलग रह रहे थे। तलाक के बाद धनश्री वर्मा को चहल से 4.75...
बाॅलीवुड तड़का : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है। दोनों ने 2020 में शादी की थी, लेकिन अब 20 मार्च 2025 को उनका तलाक कन्फर्म हो गया। इस दौरान, दोनों लगभग 18 महीने से अलग रह रहे थे। तलाक के बाद धनश्री वर्मा को चहल से 4.75 करोड़ रुपये का एलिमनी (गुजारा भत्ता) मिला है, जिसके कारण वे सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक म्यूजिक वीडियो का एक क्लिप शेयर किया था, लेकिन इस पोस्ट के बाद उन्हें तीखी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। कुछ यूजर्स ने उन्हें एलिमनी मिलने पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने सवाल किया, 'क्या आपके अकाउंट में 4.75 करोड़ रुपये क्रेडिट हो गए?' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गैरों के पैसों से वीडियो शूट करती देखी हैं।' कुछ और यूजर्स ने कहा कि उन्होंने 'आपदा को अवसर में बदल लिया'और एक यूजर ने लिखा, 'अगर दहेज मांगना अपराध है, तो गुजारा भत्ता भी अपराध है।' कुछ लोग तो उन्हें 'चोरनी' तक कह रहे हैं और उनके आत्म-सम्मान पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या उन्हें धोखा मिला था या नहीं, लेकिन फिर भी वह इतनी बड़ी रकम क्यों ले रही हैं? क्या उनमें आत्म-सम्मान नहीं बचा है?'

चहल और धनश्री की शादी और तलाक
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी। हालांकि, इनकी शादी में काफी उतार-चढ़ाव आए थे और आखिरकार 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक हो गया। चहल के वकील ने इस बात की पुष्टि की कि अदालत ने उनका तलाक मंजूर कर लिया है और अब वे पति-पत्नी नहीं रहे।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चाओं का विषय बना हुआ है, खासकर एलिमनी की रकम को लेकर।