Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 12:40 PM

रिया चक्रवर्ती का नाम बीते कुछ सालों में कई बार विवादों और चर्चाओं का हिस्सा बन चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से उनका नाम मीडिया ट्रायल में घसीटा गया था, उसने उन पर मानसिक और सामाजिक तौर पर असर किया। हालांकि जांच में रिया पर कोई...
मुंबई. रिया चक्रवर्ती का नाम बीते कुछ सालों में कई बार विवादों और चर्चाओं का हिस्सा बन चुका है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस तरह से उनका नाम मीडिया ट्रायल में घसीटा गया था, उसने उन पर मानसिक और सामाजिक तौर पर असर किया। हालांकि जांच में रिया पर कोई ठोस आरोप सिद्ध नहीं हुआ और उन्हें क्लिन चिट मिल गई है। इसके बाद भी रिया पर मीडिया की नजरें रहती हैं। हाल ही में जब शाम की सैर करते हुए एक्ट्रेस को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद करना चाहा, तो उनका गुस्सा भड़क गया। हालांकि, वह अपने अंदाज में पैपराजी को जवाब देती नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में रिया चक्रवर्ती अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मुंबई की सड़कों पर शाम के समय टहलती दिखाई दे रही हैं। आउटिंग के दौरान एक पैपराजी लगातार उनका पीछा करता है और तस्वीरें खींचने की कोशिश करता है। इससे परेशान होकर रिया कहती हैं- "दोस्तों, शाम की सैर कर रहे हैं यार, चलो बाय बाय, गुड नाइट!"
रिया के इस जवाब में नाराजगी के साथ-साथ एक सधी हुई विनम्रता भी दिखी। यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
काम की बात करें तो रिया चक्रवर्ती को आखिरी बार 2021 में रिलीज़ हुई थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ में देखा गया था, जिसका निर्देशन रूमी जाफरी ने किया था। इसके अलावा, फिलहाल वह अपने भाई शोविक के साथ मिलकर 'Chapter 2' नाम से एक क्लोदिंग ब्रांड चला रही हैं।