'बहुत हो गया...', पाकिस्तान में पड़े जल संकट पर भड़की ये फेमस एक्ट्रेस

Edited By Mehak, Updated: 27 Apr, 2025 06:44 PM

this actress gets angry over water crisis in pakistan

उनका नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा है। इसकी कई वजहें हैं – एक तो हानिया की भारत और पाकिस्तान दोनों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, और दूसरी ये कि वह इस आतंकी हमले की निंदा करती हुई नजर आईं, जो कि पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलता है। खबरों के मुताबिक,...

बाॅलीवुड तड़का : आजकल हानिया आमिर का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा है। इसकी कई वजहें हैं – एक तो हानिया की भारत और पाकिस्तान दोनों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, और दूसरी ये कि वह इस आतंकी हमले की निंदा करती हुई नजर आईं, जो कि पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलता है।

दिलजीत दोसांझ संग प्रोजेक्ट पर पढ़ा संकट

खबरों के मुताबिक, हानिया आमिर का एक प्रोजेक्ट दिलजीत दोसांझ के साथ आने वाला था। लेकिन अब इस हमले और सोशल मीडिया विवाद के बाद वो प्रोजेक्ट अटकता हुआ नजर आ रहा है।

मीम्स और ट्रोलिंग का शिकार बनीं हानिया

हाल ही में भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान को जाने वाले पानी पर रोक लगाने की खबरें आईं। इसके बाद सोशल मीडिया पर हानिया आमिर को लेकर पानी से जुड़े मीम्स बनने लगे। लोग उन्हें जल संकट को लेकर ट्रोल कर रहे हैं और उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में सवाल पूछ रहे हैं- जैसे कि 'अब पानी कहां से आएगा?' और 'हानिया, पानी बचा क्या?'

हानिया का जवाब – 'प्लीज़, अब पानी मत पूछो!'

इन तमाम सवालों से परेशान होकर हानिया आमिर ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक गुस्से भरा ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'कृपया मुझसे पाकिस्तान में जल संकट के बारे में पूछना बंद करें। बहुत हो गया।' साथ में उन्होंने गुस्से वाला इमोजी भी लगाया। इसके साथ ही उन्होंने एक क्यूट फेस बनाते हुए वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी नाराज़गी दिखा रही हैं।

पानी के मुद्दे पर छलका दिल का दर्द

ट्रोलिंग के बावजूद हानिया आमिर ने पाकिस्तान में चल रहे जल संकट को लेकर गंभीर चिंता भी जताई है। उन्होंने लिखा, 'इस जल संकट का सामना कर रहे हमारे किसानों और समुदायों के लिए मेरा दिल दुखता है। सिन्धु हमारी जीवन रेखा है। मैं शांतिपूर्ण बातचीत के ज़रिए इस मसले को हल करने की अपील करती हूं। हमें एकजुट रहकर समाधान के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।' इसके साथ हानिया ने टूटे दिल और पाकिस्तान के झंडे का इमोजी भी पोस्ट किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!