Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 03:23 PM

. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही वह हमेशा मुस्लिम एक्टर से ब्याह रचाने के लिए ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, लोगों की बेतुकी बातों की परवाह किए बिना सोनाक्षी मस्तमौला...
मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही वह हमेशा मुस्लिम एक्टर से ब्याह रचाने के लिए ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, लोगों की बेतुकी बातों की परवाह किए बिना सोनाक्षी मस्तमौला अंदाज में अपनी जिंदगी जीती हैं और अपने पति-ससुराल वालों पर खूब प्यार लुटाती नजर आती हैं। अब हाल ही में जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के पति पर कमेंट किया तो एक्ट्रेस को तीखी मिर्ची लग गई और उन्होंने करारा जवाब देकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।
दरअसल, सोनाक्षी ने हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'उम्मीद नहीं थी कि इस पागल से शादी करोगी।' बस फिर क्या था, जैसे ही सोनाक्षी की नजर इस कमेंट पर पड़ी उन्होंने भी उसे उसी के अंदाज में जवाब दिया और लिखा- 'अबे तू होता कौन है जो तेरी उम्मीद से अपनी लाइफ जीऊं?? बेरोजगार, भाग यहां से।' एक्ट्रेस के इस कमेंट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया और उनकी बात से सहमति जताते दिख रहे हैं।

पहले भी लगाई थी यूजर की लताड़
इससे पहले जब हाल ही में एक यूजर ने लिखा था 'तुम्हारा भी जल्दी तलाक होगा।' इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा था- 'पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस।' एक्ट्रेस का ये कॉमेंट भी खूब वायरल हुआ था।