यूजर ने सोनाक्षी के पति को पागल बताकर कहा- 'उम्मीद नहीं थी इससे शादी करोगी', बिदकीं एक्ट्रेस बोलीं- 'अबे तू होता कौन है..

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Apr, 2025 03:23 PM

user called sonakshi s husband crazy actress gave befitting reply

. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही वह हमेशा मुस्लिम एक्टर से   ब्याह रचाने के लिए ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, लोगों की बेतुकी बातों की परवाह किए बिना सोनाक्षी मस्तमौला...

मुंबई. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून 2024 में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी रचाई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही वह हमेशा मुस्लिम एक्टर से   ब्याह रचाने के लिए ट्रोल होती रहती हैं। हालांकि, लोगों की बेतुकी बातों की परवाह किए बिना सोनाक्षी मस्तमौला अंदाज में अपनी जिंदगी जीती हैं और अपने पति-ससुराल वालों पर खूब प्यार लुटाती नजर आती हैं। अब हाल ही में जब एक यूजर ने सोशल मीडिया पर सोनाक्षी के पति पर कमेंट किया तो एक्ट्रेस को तीखी मिर्ची लग गई और उन्होंने करारा जवाब देकर ट्रोलर की बोलती बंद कर दी।

 


दरअसल, सोनाक्षी ने हाल ही में अपने पति जहीर इकबाल के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'उम्मीद नहीं थी कि इस पागल से शादी करोगी।' बस फिर क्या था, जैसे ही सोनाक्षी की नजर इस कमेंट पर पड़ी उन्होंने भी उसे उसी के अंदाज में जवाब दिया और लिखा- 'अबे तू होता कौन है जो तेरी उम्मीद से अपनी लाइफ जीऊं?? बेरोजगार, भाग यहां से।' एक्ट्रेस के इस कमेंट पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया और उनकी बात से सहमति जताते दिख रहे हैं।

 PunjabKesari


पहले भी लगाई थी यूजर की लताड़
इससे पहले जब हाल ही में एक यूजर ने लिखा था 'तुम्हारा भी जल्दी तलाक होगा।' इसके जवाब में सोनाक्षी ने लिखा था- 'पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस।' एक्ट्रेस का ये कॉमेंट भी खूब वायरल हुआ था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

35/1

4.1

Chennai Super Kings are 35 for 1 with 15.5 overs left

RR 8.54
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!