MMS लीक पर होने पर एक्ट्रेस त्रिशा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- एक लड़की ही दूसरी....

Edited By Mehak, Updated: 14 Apr, 2025 06:09 PM

actress trisha broke her silence on mms leak

भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बैठकर अपने जीवन के उस कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की, जब उनका एक MMS वीडियो वायरल हुआ था। इस पॉडकास्ट में त्रिशा ने कई गंभीर खुलासे किए, जिसमें न...

बाॅलीवुड तड़का : भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बैठकर अपने जीवन के उस कठिन दौर के बारे में खुलकर बात की, जब उनका एक MMS वीडियो वायरल हुआ था। इस पॉडकास्ट में त्रिशा ने कई गंभीर खुलासे किए, जिसमें न केवल उन्होंने अपने MMS की सच्चाई बताई, बल्कि उस समय के दर्द, धोखे और इंडस्ट्री की साजिशों का भी जिक्र किया।

पिता के निधन के बाद से संभलने की कर रही हैं कोशिश

त्रिशा ने बातचीत की शुरुआत अपने निजी दुख से की। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ है और पूरा परिवार इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहा है। इस बीच उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने कभी किसी का फायदा नहीं उठाया, जैसा कुछ लोग उनके बारे में दावा करते हैं।

PunjabKesari

'पॉपुलैरिटी के लिए MMS नहीं करावाया लीक'

त्रिशा ने बताया कि MMS वायरल होने से कुछ दिन पहले ही उनका एक गाना खेसारी लाल यादव के साथ रिलीज हुआ था। उस गाने ने खूब सफलता पाई और वो पहले से ही पॉपुलर हो चुकी थीं। उन्होंने कहा, 'लोगों ने कहा कि मैंने ये सब पब्लिसिटी के लिए किया, लेकिन मेरा करियर उस समय शानदार चल रहा था। मुझे ऐसे किसी विवाद की जरूरत नहीं थी।'

'जिसने वीडियो लीक किया, वो मेरी ही रूम पार्टनर थी'

त्रिशा ने बताया कि MMS लीक के पीछे एक लड़की का हाथ था, जो उनकी रूम पार्टनर थी। उन्होंने कहा, 'पहले मेरी एक फोटो वायरल की गई थी, और फिर MMS। मैंने खुद देखा है कि एक लड़की ही दूसरी लड़की की सबसे बड़ी दुश्मन बन सकती है।' त्रिशा उस समय एक गाने की शूटिंग में व्यस्त थीं और उसी दिन वीडियो लीक हुआ।

PunjabKesari

बॉयफ्रेंड ने किया था वीडियो रिकॉर्ड, नाम बताया 'सैंडी'

जब उनसे पूछा गया कि उस MMS में जो लड़का था, क्या वो उनका बॉयफ्रेंड था? तो त्रिशा ने इमोशनल होते हुए बताया कि हां, वह उनका बॉयफ्रेंड था, जिसका नाम सैंडी है और वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था। उन्होंने यह भी कहा, 'अगर मुझे पॉपुलैरिटी ही चाहिए होती, तो मैं इंडस्ट्री के बड़े लोगों से जुड़ सकती थी। मुझे अपने नाम के लिए इस रास्ते पर जाने की जरूरत नहीं थी।' त्रिशा ने आगे कहा कि जब उनका गाना ‘ए राजा जाई ना बहरिया’ हिट हुआ, तो कई लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक साधारण लड़की अचानक इतनी चर्चा में आ गई। उन्होंने दावा किया कि ये साजिश भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों ने रची, जिसमें उनकी रूममेट भी शामिल थी।

परिवार को भी किया गया था परेशान

त्रिशा ने बताया कि MMS लीक के बाद लोग उनके घर तक पहुंच गए, जहां बहुत कम लोग जानते थे कि वह रहती हैं। उन्होंने कहा, 'लोग मेरे परिवार से जाकर पूछते थे कि वीडियो देखा आपने? ये सब जान-बूझकर किया गया ताकि मुझे बदनाम किया जा सके। मेरे परिवार को बहुत शर्मिंदगी और तनाव का सामना करना पड़ा था।'

PunjabKesari

अब त्रिशा का है एक ही मकसद – फिर से उठ खड़ा होना

इस पूरी बातचीत में त्रिशा ने साफ किया कि उन्होंने बहुत दर्द झेला है, लेकिन अब वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं। उनका मानना है कि सच्चाई चाहे जितनी भी छिपाई जाए, एक दिन सामने जरूर आती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!