Edited By suman prajapati, Updated: 15 Apr, 2025 12:19 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं, जिसमें उनके लुक को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें उनका चेहरा काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदान इन दिनों एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं, जिसमें उनके लुक को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें उनका चेहरा काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग एक्ट्रेस को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। इन सब बीच हाल ही में राधिका मदान ने बड़े ही मज़ाकिया और करारे लहजे में जवाब दिया है।
एडिटेड वीडियो से शुरू हुई अफवाह
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में राधिका के चेहरे को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) या किसी अन्य एडिटिंग टूल की मदद से काफी बदल दिया गया है। वीडियो में लिखा था, “क्या आपको कलर्स टीवी की 'इशानी' याद है? देखिए अब कितनी बदल गई हैं राधिका मदान। लगता है उन्होंने मौनी रॉय से प्रेरणा ली है – नया लुक, नई वाइब।” इस कैप्शन के साथ ही लोगों को यह यकीन दिलाने की कोशिश की गई कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह प्रतिक्रियाएं भी आने लगीं।
राधिका मदान ने दिया जवाब
इस पूरे मामले पर राधिका मदान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "बस इतना ही आइब्रो ऊपर किया है एआई का इस्तेमाल करके? और कर लो यार... ये तो फिर भी नेचुरल लग रहा है।"

उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने उनकी सेंस ऑफ ह्यूमर और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की।
वर्कफ्रंट पर, राधिका मदान टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुम से ही’ से घर-घर में मशहूर हुई थीं, जिसमें उन्होंने इशानी का किरदार निभाया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह ‘मर्द को दर्द नहीं होता’, ‘अंग्रेजी मीडियम’, ‘पटाखा’, ‘शिद्दत’, ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग’, ‘कच्चे लिम्बू’, ‘कुत्ते’, ‘सजनी शिंदे का वायरल वीडियो’ और ‘सरफिरा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।