Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2025 01:07 PM

प्रयागराज के महाकुंभ से यूं तो कई लोग वायरल हुए थे लेकिन चर्चा तो सिर्फ बड़ी-बड़ी आंखों वाली मोनालिसा ने बटोरी। अब तो बड़ी-बड़ी आंखों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा हीरोइन बनने वाली हैं। मोनालिसा ने अपने पहले गाने की शूटिंग भी शुरू कर दी...
मुंबई: प्रयागराज के महाकुंभ से यूं तो कई लोग वायरल हुए थे लेकिन चर्चा तो सिर्फ बड़ी-बड़ी आंखों वाली मोनालिसा ने बटोरी। अब तो बड़ी-बड़ी आंखों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली मोनालिसा हीरोइन बनने वाली हैं। मोनालिसा ने अपने पहले गाने की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
दरअसल, मोनालिसा सिंगर उत्कर्ष सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो कर रही हैं। इसी एल्बम से उनका फर्स्ट लुक अब आउट हो चुका है। उत्कर्ष और मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों शूटिंग करते हुए नजर आए। दोनों व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

मोनालिसा इन तस्वीरों में व्हाइट कलर का सूट पहने हुए नजर आ रही हैं। कजरारे नैना, खुले स्ट्रेट बाल, माथे पर बिंदी और कानों में बड़े झुमके पहने हुए मोनालिसा गजब की खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा-'हमारे साथ बने रहें! हमारे अपकमिंग ट्रैक का पहला लुक बस आने ही वाला है।'