'लकी हूं' प्रियंका संग रोमांटिक हुए निक जोनस, प्यार की गोद में बैठी दिखीं 'देसी गर्ल'
Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jun, 2025 11:00 AM

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड और हाॅलीवुड फैंस का फेवरेट कपल है। इनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। हाल ही में निक जोनस ने प्रियंका संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की
जिसमें दोनों कोजी होते नजर आए। इस फोटो में निक चेयर पर बैठे...
मुंबई: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड और हाॅलीवुड फैंस का फेवरेट कपल है। इनकी हर तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है। हाल ही में निक जोनस ने प्रियंका संग एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की जिसमें दोनों कोजी होते नजर आए। इस फोटो में निक चेयर पर बैठे हैं और प्रियंका उनकी गोद में बैठकर कैमरे के लिए पोज कर रही हैं।
दोनों की ये केमिस्ट्री अब सोशल मीडिया का पारा हाई कर रही है।निक ने प्रियंका के साथ ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में बेहद खास बात लिखी। उन्होंने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा- 'मैं लकी हूं..' निक की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से साल 2018 में शादी की थीय़ दोनों की शादी राजस्थान में बेहद रॉयल ढंग से हुई थी। दोनों ने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और फिर हिंदू रीति रिवाजों से ब्याह रचाया था। अब ये स्टार कपल एक बेटी के पेरेंट्स हैं जिसका नाम उन्होंने मालती मैरी जोनस है।
Related Story

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने पहली बार अपने रिश्ते पर खुलकर की बात, सुनाई रोमांटिक डेट की दास्तां

हेमा मालिनी को इस नाम से बुलाते हैं सनी-बाॅबी देओल, 'ड्रीम गर्ल' ने खुद किया था बड़ा खुलासा

'आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा..दिवंगत पत्नी शेफाली के बर्थडे पर पराग त्यागी का...

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भीड़ देख हैरान रह गए थे मनोज देसाई, हेमा मालिनी को लेकर बोले- अच्छा हुआ...

कृति खरबंदा, पति पुलकित सम्राट को घर पर प्यार से बुलाती हैं 'अन्नपूर्णा'

महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर CM नीतीश कुमार पर बरसीं ‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम, कहा- उन्हें बिना...

आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग

20 साल की उम्र में मैं लालची थी..प्रियंका ने बताया बॉलीवुड का स्ट्रगल, कहा-परिवार के साथ समय बिताने...

मैं मूव ऑन कर रहा हूं..क्रिकेटर संग नहीं हो रही पलाश मुच्छल की शादी, स्मृति मंधाना के बाद संगीतकार...

तान्या मित्तल पर डिजाइनर ने लगाए आरोप, नहीं की 800 साड़ियों की पेमेंट! कहा- क्या मैं बेवकूफ हूं, जो...