इवेंट में अश्लील इशारे करने पर भड़की ये एक्ट्रेस, बोली- तुम्हारी गिनती मैं कुत्तों में ही करूंगी...

Edited By Mehak, Updated: 01 Apr, 2025 04:57 PM

this actress got angry for making obscene gestures at the event

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाल ही में एक इवेंट के दौरान विवादों में फंस गईं। उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब कुछ लोग बिहार के आरा स्थित बखोरापुर गांव में हुए एक कार्यक्रम में अश्लील इशारे करने लगे। इसके बाद अक्षरा सिंह ने मंच पर ही उन लोगों को खरी-खोटी...

बाॅलीवुड तड़का : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाल ही में एक इवेंट के दौरान विवादों में फंस गईं। उनका गुस्सा तब फूट पड़ा जब कुछ लोग बिहार के आरा स्थित बखोरापुर गांव में हुए एक कार्यक्रम में अश्लील इशारे करने लगे। इसके बाद अक्षरा सिंह ने मंच पर ही उन लोगों को खरी-खोटी सुनाई। उनका गुस्से में बोले गए अपशब्द अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

यह घटना 30 मार्च को हुई जब बखोरापुर में हिंदू नववर्ष का आयोजन किया जा रहा था। इस इवेंट में अक्षरा सिंह सहित कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए थे। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग लगातार हूटिंग और अश्लील इशारे करने लगे, जिससे अक्षरा का गुस्सा बढ़ गया।

अक्षरा ने अपने साथी से गाने को रोकवाते हुए माइक पर कहा, 'एक सेकंड, जब तक लोग हाथ नहीं उठाते, तो कुछ लोग पीछे से अश्लील इशारे कर रहे हैं। मैं चाहती हूं कि वे सामने आकर अपनी बात रखें। अगर तुममें इतना दम है तो सामने आओ, और मुझे हल्के में मत लेना।' उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे ही शेरनी का नाम गड़गड़ाता नहीं है। इधर आओ, सामने आओ, पीछे से तो कुत्ते भौंकते हैं और चले जाते हैं। तुम्हारी गिनती तो मैं कुत्तों में ही करूंगी।'

यह कार्यक्रम भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के पैतृक गढ़ में था, और जब अक्षरा मंच पर गाने आईं, तो कुछ लोग अश्लील इशारे और हूटिंग करने लगे थे। इससे परेशान होकर अक्षरा सिंह ने मंच से ही अपनी बात कह दी। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

169/8

20.0

Gujarat Titans

105/1

12.0

Gujarat Titans need 65 runs to win from 8.0 overs

RR 8.45
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!