जाह्नवी कपूर बोलीं-  मैं लोगों की राय की परवाह नहीं करती, मैं बस खुश रहती हूं

Edited By Mehak, Updated: 30 Mar, 2025 05:13 PM

jhanvi kapoor said i don t care about people s opinion

बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह फैशन की अपनी समझ को लेकर लोगों की राय की परवाह नहीं करतीं और वही पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें अच्छा और आरामदायक लगता है। जाह्नवी ने शनिवार रात 'Lakme Fashion Week' कार्यक्रम में मशहूर डिजाइनर राहुल...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर का कहना है कि वह फैशन की अपनी समझ को लेकर लोगों की राय की परवाह नहीं करतीं और वही पहनना पसंद करती हैं, जो उन्हें अच्छा और आरामदायक लगता है। जाह्नवी ने शनिवार रात 'Lakme Fashion Week' कार्यक्रम में मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के ब्रांड 'AFEW' के 'The Silk Route Collection' के लिए ‘शोस्टॉपर' के रूप में ‘रैंप वॉक' किया। 

यह पूछे जाने पर कि पिछले कुछ वर्षों में फैशन को लेकर उनकी समझ कैसे बदली है, जाह्नवी ने कहा, 'मैंने अब ट्रेंड की परवाह करना छोड़ दिया है। मुझे कोई कपड़ा एक से ज्यादा बार पहनने में कोई परेशानी नहीं है। मुझे आत्मविश्वास से भरपूर दिखना और आरामदायक कपड़े पहनना अच्छा लगता है। मुझे इस बात से वाकई कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या सोचते हैं। मैं बस खुश रहती हूं।'

View this post on Instagram

A post shared by Lakmē Fashion Week (@lakmefashionwk)

कार्यक्रम में जाह्नवी ने काले रंग का गाउन पहन रखा था। उन्होंने अन्य मॉडल के साथ ‘रात बाकी', ‘आज की रात', ‘यार बिना चैन कहां रे' और ‘जिम्मी जिम्मी' जैसे गानों की धुन पर ‘रैंप वॉक' किया। जब जाह्ववी से उनके गाउन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संक्षिप्त जवाब दिया, 'यह काले रंग का दिलकश गाउन है, जिसमें भारतीयता और आधुनिकता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।' यह पूछे जाने पर कि रैंप पर उतरते समय उनके दिमाग में क्या चलता है, जाह्नवी ने मजाकिया लहजे में कहा, 'कृपया, गिरना नहीं।' जाह्नवी ने यह भी कहा कि वह अपने करियर के 'सबसे रोमांचक दौर' में हैं। 

उन्होंने बताया कि वह आने वाले दिनों में 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 'परम सुंदरी' और 'पेडी' जैसी फिल्मों में अभिनय करती नजर आएंगी। जाह्नवी ने कहा, 'मैंने इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान बहुत मस्ती की। मेरे सभी किरदार बेहद दिलचस्प हैं। मुझे इन फिल्मों में अपने अभिनय को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।'


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!