दो शादियों के बाद आमिर खान को 60 की उम्र में फिर हुआ प्यार तो मचा हल्ला, विक्रम भट्ट बोले- मैंने तो 50 की उम्र में शादी की

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Mar, 2025 12:57 PM

vikram bhatt on aamir khan s relationship with gauri spratt at 60

बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आमिर खान की उम्र 60 साल है। दो पत्नियों से तलाक और तीन बच्चों के पिता बनने के बाद अब वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।  अपने 60वेंबर्थडे पर उन्होंने गर्लफ्रेंड से...

मुबंई:  बाॅलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने पर्सनल लाइफ में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। आमिर खान की उम्र 60 साल है। दो पत्नियों से तलाक और तीन बच्चों के पिता बनने के बाद अब वह गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।  अपने 60वेंबर्थडे पर उन्होंने गर्लफ्रेंड से सभी को रूबरू करवाया था जिसके बाद सभी लोग उनके बारे में बातें करने लगे। अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी एक्टर के इस रिश्ते पर अपनी राय दी है। उन्होंने एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्टू में कहा- 'अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं तो आमिर खान 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते?'

 

विक्रम भट्ट ने कहा कि उम्र तो सिर्फ नंबर है, 'खुशी पानी की कोई उम्र नहीं होती है। जैसे-जैसे लाइफ आगे बढ़ती है, खुशी पाने की कोई उम्र नहीं होती। जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, यह किसी रिश्ते और सेक्सुअलिटी के बारे में नहीं रह जाता। यह अकेलेपन के बजाय साथी के बारे में ज्यादा होता है। आपका हाथ थामने वाला कोई हो, आपको समझने वाला कोई हो, कोई ऐसा हो जो कहे कि सब ठीक हो जाएगा।'

विक्रम भट्ट ने आगे कहा-'अगर आमिर को किसी इंसान में यह सब मिला है, तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन इंसान हैं और खुशी के हकदार हैं।' 

 

बता दें कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी और उनसे आइरा और जुनैद हुए थे। इसके बाद जब तलाक हुआ तो उन्होंने किरण राव से शादी की थी। एक बेटा आदाज हुआ और बाद में तलाक हो गया था। वहीं अब आमिर बेंगलुरु की बिजनेसवूमन गौरी स्प्रैट के प्यार में हैं।  उनका 6 साल का बेटा है। वह एक्टर आमिर खान को दो दशकों से जानती हैं लेकिन रिश्ते में 18 महीने पहले आई थीं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!