मशहूर पंजाबी गायक रम्मी रंधावा पर टूटा दुखों का पहाड़, कम उम्र में भगवान को प्यारी हो गई फूलों जैसी बेटी

Edited By Smita Sharma, Updated: 03 May, 2025 12:08 PM

famous punjabi singer rummy randhawa daughter passes away

पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा इस समय बेहद ही दुखद घड़ी से गुजर रहे हैं। दरअसल, उनकी बेटी गुनीत कौर रंधावा का कम उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी खुद गायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

मुंबई: पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा इस समय बेहद ही दुखद घड़ी से गुजर रहे हैं।  दरअसल, उनकी बेटी गुनीत कौर रंधावा का कम उम्र में निधन हो गया है। इसकी जानकारी  खुद गायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

PunjabKesari

 

उन्होंने लिखा-'बेटियों के साथ ही बसते हैं घर-बार, दुनिया वालो। बेटियां होती हैं आंगन की शान, दुनिया वालो।हमारी समझदार, फूलों जैसी बेटी गुनीत कौर (गीत रंधावा) अब हमारे बीच नहीं रही।सबसे बड़ा दुख है बेटी का इस दुनिया से जाना।सभी लोगों से अपील करता हूं कि बेटियों से प्यार किया करो, बेटियां घर की आत्मा होती हैं।गीत बच्चा हमेशा हमारे दिलों में बसता रहेगा।'

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Rajasthan Royals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!