तीन दिनों में 'Raid 2' ने बॉक्स ऑफिस पर पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

Edited By Mehak, Updated: 04 May, 2025 05:00 PM

raid 2  crossed the 50 crore mark at the box office in three days

अजय देवगन की नई फिल्म 'रेड 2' ने रिलीज़ के पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹51.31 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अजय देवगन एक...

बाॅलीवुड तड़का : अजय देवगन की नई फिल्म 'रेड 2' ने रिलीज़ के पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹51.31 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

PunjabKesari

फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक के किरदार में लौटे हैं। उनके साथ रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने 2018 में आई ओरिजिनल 'रेड' का निर्देशन भी किया था।

PunjabKesari

टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म की कमाई का आंकड़ा साझा करते हुए बताया कि पहले दिन फिल्म ने ₹19.71 करोड़, दूसरे दिन ₹13.05 करोड़ और तीसरे दिन ₹18.55 करोड़ का बिजनेस किया। तीनों दिन की कमाई मिलाकर वीकेंड का टोटल ₹51.31 करोड़ रहा। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' का राज जारी है। अपनी टिकट अभी बुक करें।'

PunjabKesari

'रेड 2' की कहानी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले एक ईमानदार आयकर अधिकारी की है, जिसमें अजय देवगन का दमदार अभिनय और संवाद खूब सराहे जा रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म की ओपनिंग शानदार रही है और अगर इसी तरह दर्शकों का प्यार मिलता रहा, तो 'रेड 2' जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!