Laughter Chefs 2: एल्विश यादव की होगी शो से छुट्टी,मुनव्वर फारूकी करेंगे रिप्लेस!

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 03:17 PM

laughter chef 2 munawar faruqui replaces elvish yadav

रियालिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' लोगों को हंसाने में खूब कामयाब हो रहा है। शो में सेलेब्स खाना बनाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। कभी वो एक-दूसरे का खाना चुरा रहे होते हैं तो कभी किसी को परेशान करते हैं।...

मुंबई: रियालिटी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' लोगों को हंसाने में खूब कामयाब हो रहा है। शो में सेलेब्स खाना बनाने के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। कभी वो एक-दूसरे का खाना चुरा रहे होते हैं तो कभी किसी को परेशान करते हैं। शो का पहला सीजन काफी हिट रहा था।

PunjabKesari

वहीं अब दूसरा सीजन भी खूब धमाल मचा रहा है। अब्दु के जाने के बाद शो में करण कुंद्रा की एंट्री हुई थी। बीते हफ्ते शो में निया शर्मा, अली गोनी और रीम शेख वापस आए थे। वहीं अब  एक नए सेलेब की एंट्री होने वाली है जो  पहले सीजन में भी 2 एपिसोड में नजर आए थे।

PunjabKesari

 

रिपोर्ट के मुताबिक अब लाफ्टर शेफ्स 2 में मुनव्वर फारूकी की एंट्री होने वाली है। मुनव्वर एल्विश यादव को रिप्लेस करने जा रहे हैं. एल्विश का शेड्यूल काफी बिजी चल रहा है जिसकी वजह से वो अपने एपिसोड शूट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह मुनव्वर फारूकी लेंगे।

PunjabKesari

 

शो में एक एपिसोड के लिए जैस्मिन भसीन भी नजर आ सकती हैं वो राहुल वैद्य की जगह एक एपिसोड में नजर आ सकती हैं।अगर ऐसा हुआ तो बिग बॉस के बाद पहली बार रुबीना और जैस्मिन साथ में नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

205/5

20.0

Rajasthan Royals

Royal Challengers Bengaluru are 205 for 5

RR 10.25
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!