रूपाली गांगुली ने स्टार प्लस पर अपने पहले चैट शो ‘दिल की बातें’ के बारे में की बात

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 29 May, 2025 04:38 PM

rupali ganguly talks about her first chat show dil ki baatein on star plus

स्टार प्लस हमेशा से ही अपने दर्शकों के लिए दिल छू लेने वाली कहानियां लेकर आता रहा है, और अब वो एक बार फिर कुछ नया लेकर आ रहा है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस हमेशा से ही अपने दर्शकों के लिए दिल छू लेने वाली कहानियां लेकर आता रहा है, और अब वो एक बार फिर कुछ नया लेकर आ रहा है। इस बार चैनल ला रहा है एक बिल्कुल अलग अंदाज़ की मिनी-सीरीज़ ‘दिल की बातें’, जो बच्चों की मासूम और सच्ची बातों की दुनिया में हमें ले जाएगी। इस शो का कॉन्सेप्ट काफ़ी इमोशनल और प्यारा है, एक ऐसा चैट शो जिसमें बच्चे बिना किसी बनावट के अपने दिल की बातें करते नजर आएंगे। हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज़ हुआ है और लोगों को ये छोटा सा झलक ही दिल को छू गया है।

स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' में अनुपमा का आइकॉनिक किरदार निभा रहीं रूपाली गांगुली ने हाल ही में अपने एक खास अनुभव को शेयर किया। उन्होंने बताया कि वो नए चैट शो 'दिल की बातें' का हिस्सा बनकर कितनी खुश हैं।रूपाली ने कहा, “इस चैट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत ही खास रहा क्योंकि इसने मुझे बच्चों के साथ दिल से जुड़ने का मौका दिया।”

अपने इस सफर का एक और बेहद पर्सनल पहलू शेयर करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा, “सब लोग अनुपमा को जानते हैं, लेकिन मेरे उस हिस्से को बहुत कम लोग जानते हैं जिसे बच्चों के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है। उन बच्चों में से एक छोटी सी बच्ची 'दिल' ने तो मेरा दिल ही जीत लिया। दिल सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि प्यार, अपनापन और भावनाओं की एक खूबसूरत मिसाल है। और यही तो इस चैट शो की असली पहचान है। मैं दिल से मानती हूं कि बच्चे सबसे साफ दिल के होते हैं। उन्हें सहेजना, उनकी मासूम बातों को सुनना और उनके साथ समय बिताना मेरे लिए बहुत सुकून देने वाला होता है।”

इस शो से जुड़ी अपनी यादगार यादों को साझा करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा, “ये शो सिर्फ दिलचस्प नहीं है, बल्कि हंसी, जिज्ञासा और बच्चों की बेशुमार एनर्जी का जश्न है। मैंने यहां जो वक्त बिताया, वो बेहद खास था, और बच्चे भी उतने ही खुश थे। उनकी खुशी इतनी मासूम और सच्ची होती है कि सीधा दिल तक पहुंचती है। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे इस खूबसूरत अनुभव का हिस्सा बनने का मौका मिला। बच्चों के साथ बिताए ये पल हमेशा मेरी यादों में रहेंगे।”

‘दिल की बातें’ एक दिल छू लेने वाला चैट शो है, जो बच्चों की मासूमियत, सच्चाई और उनके बेबाक जज़्बातों को बेहद खूबसूरती से सामने लाता है। रूपाली गांगुली ने भी इस शो से जुड़ी अपनी खास यादें साझा करते हुए बताया कि यह शो बच्चों से जुड़ने और उनकी निश्छल सोच, हंसी और ऊर्जा को सेलिब्रेट करने का एक खास मौका है।

इस शो में आपको मिलेंगी दिल से निकली कहानियां, मासूम ठहाके और एक प्यारी सी जादू भरी दुनिया की झलक। तो तैयार हो जाइए बच्चों की मासूम दुनिया में झांकने के लिए, क्योंकि ‘दिल की बातें’ आ रहा है 9 जून से, हर शाम 6:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!