'बिग बॉस' के दीवाने हो जाएं हैप्पी, कंफर्म हुआ शो का 19वां सीजन, जाने कब होगा ऑन एयर

Edited By suman prajapati, Updated: 23 May, 2025 04:42 PM

salman khan show bigg boss season 19 is confirmed

सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस देखने वाले दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। 'बिग बॉस 18' के बाद इसके नए सीजन को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। कहा जा रहा था कि कलर्स टीवी और प्रोडक्शन हाउस बनीजाय एशिया के बीच अनबन के...

मुंबई. सुपरस्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस देखने वाले दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है। 'बिग बॉस 18' के बाद इसके नए सीजन को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था। कहा जा रहा था कि कलर्स टीवी और प्रोडक्शन हाउस बनीजाय एशिया के बीच अनबन के चलते इस बार शो कैंसिल हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है। अब यह कंफर्म हो गया है कि शो जरूर होस्ट किया जाएगा।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'बिग बॉस' का 19वां सीजन अब कन्फर्म हो गया है और शो जरूर आएगा। इसे एंडेमोल शाइन इंडिया प्रोड्यूस करेगा। सबसे खास बात ये है कि इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करेंगे।

बताया जा रहा है कि सलमान जून के आखिरी हफ्ते में शो के पहले प्रोमो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। शो जुलाई में ऑनएयर हो सकता है। हालांकि, अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

 

शो कैंसिल होने की आई थी खबरें
गौरतलब है कि इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि शो के बड़े स्पॉन्सर के पीछे हटने की वजह से इसका बजट मुश्किल में आ गया है। इसी वजह से शो को कैंसिल हो सकता है। इसके अलावा खबरें ये भी थीं कि शो को सोनी टीवी पर शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि प्रोडक्शन हाउस और कलर्स टीवी के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज चल रहे हैं।


   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!