BTS Pics: 'छोरी 2' में रहस्यमयी 'दासी मां' बनी सोहा, भूतिया अवतार देख कांप उठी दर्शकों की रुह

Edited By suman prajapati, Updated: 02 May, 2025 04:13 PM

soha become mysterious  daasi maa  in  chhorii 2  shares bts pics

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फिल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद ‘छोरी 2’ से वापसी की है, और इस बार वह किसी पारंपरिक किरदार में नहीं, बल्कि एक रहस्यमयी और डरावनी ‘दासी मां’ के रूप में नजर आई हैं। उनके इस नए और अनदेखे रूप ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया...

मुंबई. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फिल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद ‘छोरी 2’ से वापसी की है, और इस बार वह किसी पारंपरिक किरदार में नहीं, बल्कि एक रहस्यमयी और डरावनी ‘दासी मां’ के रूप में नजर आई हैं। उनके इस नए और अनदेखे रूप ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया बल्कि कई सेलेब्स को भी हैरान कर दिया। हाल ही में सोहा ने अपने किरदार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद भयानक लग रहा है।
 SaveClip


सोहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फिल्म के लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दासी के लुक में बेहद भयानक नजर आ रही हैं।

SaveClip

 

उनका चेहरा, मेकअप और आंखों की भाव-भंगिमा इतनी असरदार है कि पहली नज़र में कोई भी डर जाए। सोहा ने इन बीटीएस (Behind the Scenes) तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “शूटिंग सेट पर और सेट के बाहर ‘दासी’ के साथ वक्त बिताते हुए।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

एक्टर अली फज़ल ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “बाप रे! ये लुक तो सच में डरावना है!”

 

SaveClip


ऐसे ही कई यूजर्स भी सोहा की इन भूतिया तस्वीरों पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
 

बता दें, फिल्म ‘छोरी 2’ में सोहा अली खान एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ नजर आईं हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्होंने इसके पहले भाग  छोरी को भी निर्देशित किया था। इस बार उन्होंने कहानी को और गहरा, डरावना और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!