Edited By suman prajapati, Updated: 02 May, 2025 04:13 PM

एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फिल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद ‘छोरी 2’ से वापसी की है, और इस बार वह किसी पारंपरिक किरदार में नहीं, बल्कि एक रहस्यमयी और डरावनी ‘दासी मां’ के रूप में नजर आई हैं। उनके इस नए और अनदेखे रूप ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया...
मुंबई. एक्ट्रेस सोहा अली खान ने फिल्मों से एक लंबे ब्रेक के बाद ‘छोरी 2’ से वापसी की है, और इस बार वह किसी पारंपरिक किरदार में नहीं, बल्कि एक रहस्यमयी और डरावनी ‘दासी मां’ के रूप में नजर आई हैं। उनके इस नए और अनदेखे रूप ने न सिर्फ उनके फैंस को चौंकाया बल्कि कई सेलेब्स को भी हैरान कर दिया। हाल ही में सोहा ने अपने किरदार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक बेहद भयानक लग रहा है।

सोहा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फिल्म के लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह दासी के लुक में बेहद भयानक नजर आ रही हैं।
उनका चेहरा, मेकअप और आंखों की भाव-भंगिमा इतनी असरदार है कि पहली नज़र में कोई भी डर जाए। सोहा ने इन बीटीएस (Behind the Scenes) तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “शूटिंग सेट पर और सेट के बाहर ‘दासी’ के साथ वक्त बिताते हुए।”
एक्टर अली फज़ल ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “बाप रे! ये लुक तो सच में डरावना है!”

ऐसे ही कई यूजर्स भी सोहा की इन भूतिया तस्वीरों पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
बता दें, फिल्म ‘छोरी 2’ में सोहा अली खान एक्ट्रेस नुसरत भरुचा के साथ नजर आईं हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्होंने इसके पहले भाग छोरी को भी निर्देशित किया था। इस बार उन्होंने कहानी को और गहरा, डरावना और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की कोशिश की है।