'तू तो दलित है' जाति पर यूजर ने उठाए सवाल तो सातवें आसमान पर पहुंचा जाह्नवी कपूर के BF का गुस्सा, बोले-'ऐसी छोटी सोच'

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 11:15 AM

janhvi kapoor boyfriend shikhar pahariya blasts troll for tu dalit hai remark

'स्काई फोर्स' से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया अक्सर चर्चा में रहते हैं। शिखर का नाम लंबे समय से जाह्नवी कपूर के साथ भी जोड़ा जाता है। उन्हें अक्सर जाह्नवी के साथ स्पाॅट किया गया। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक ऑनलाइन...

मुंबई: स्काई फोर्स से डेब्यू करने वाले वीर पहाड़िया के भाई शिखर पहाड़िया अक्सर चर्चा में रहते हैं। शिखर का नाम लंबे समय से जाह्नवी कपूर के साथ भी जोड़ा जाता है। उन्हें अक्सर जाह्नवी के साथ स्पाॅट किया गया। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ आवाज उठाई है।

PunjabKesari

दरअसल शिखर पहाड़िया ने दिवाली पर पालतू कुत्तों के साथ फोटोज शेयर की थी। इन्हीं तस्वीरों पर एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा- "लेकिन तू तो दलित है"। जहां ज्यादातर सेलेब्स ऐसी बातों को इग्नोर कर देते हैं। वहीं शिखर ने रिएक्ट करते हुए ट्रोलर्स की क्लास लगाई है। कमेंट का जवाब देते हुए शिखर सोशल मीडिया पर लिखा- "यह सच में काफी दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग ऐसी छोटी सोच और पिछड़ी मानसिकता वाले हैं।"

PunjabKesari

इतना ही नहीं शिखर ने आगे पोस्ट में ये भी कहा- "दिवाली का त्योहार प्रगति और एकता का स्वरूप माना जाता है। ऐसी अवधारणाएं जो पूरी तरह से आपकी छोटी सोच से परे हैं। भारत की ताकत हमेशा इसकी विविधता और समावेशिता में रही है जिसे तुम पूरी तरह से समझने में फेल हो। शायद बुरी सोच फैलाने के बजाए, आज खुद को शिक्षित करने पर ध्यान देते। क्योंकि अभी फिलहाल एकमात्र चीज है जो सच में अछूत है, वह है तुम्हारी सोच।"

बता दें कि शिखर पहाड़िया अपने पिता का बिजनेस संभाल रहे हैं। इसके अलावा वह एक प्रोफेशनल पोलो प्लेयर भी हैं। वह लंदन में वधावन ग्लोबल कैपिटल के साथ इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट का काम भी करते हैं। 2013 में रॉयल जयपुर पोलो टीम के सदस्य के रूप में उन्होंने बर्कशायर पोलो क्लब लंदन में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। 


 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!