कॉमेडियन Swati Sachdeva ने मां पर की अश्लील टिप्पणी, बोली- अब तो पक्का मेरा वाइब्रेटर...

Edited By Mehak, Updated: 30 Mar, 2025 01:11 PM

comedian swati sachdeva made an obscene comment on her mother

हाल ही में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए भद्दे कमेंट के बाद जबरदस्त आलोचना हुई थी। अब, एक और Female stand up comedian Swati Sachdeva अपनी कॉमेडी को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। स्वाति...

बाॅलीवुड तड़का : हाल ही में यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए भद्दे कमेंट के बाद जबरदस्त आलोचना हुई थी। अब, एक और Female stand up comedian Swati Sachdeva अपनी कॉमेडी को लेकर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।

स्वाति सचदेवा की अश्लील टिप्पणी

स्वाति सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां को लेकर अश्लील मजाक करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में स्वाति कहती हैं, 'मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं… उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था… वो मेरे पास आकर बोलीं कि दोस्त की तरह बात करनी है… अब तो पक्का मेरा वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।'

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

स्वाति के इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना शुरू हो गई। लोग इस तरह की टिप्पणी को हास्य के बजाय अश्लीलता मानते हुए नाराज हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है।' दूसरे यूजर ने कहा, 'माता-पिता को मजाक का विषय बनाना और इस हद तक जाना शर्मनाक है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह बेहूदेपन की हद है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल्ली पुलिस को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।'

#BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents हैशटैग्स के साथ विरोध

इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने #BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents जैसे हैशटैग्स के साथ अपनी नाराजगी जताई है। कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील की है। यूजर्स का कहना है कि इस तरह के कंटेंट पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कॉमेडी की सीमाएं स्पष्ट हो सकें और इस तरह की अश्लीलता को रोका जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!