Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2025 11:17 AM

फिल्म इंडस्ट्री जितनी चकाचौंध भरी दिखती है, उतनी होती नहीं है। ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे कई काले राज छिपे होते हैं, जो बहुत हिम्मत के बाद सामने आ पाते हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने साथ घटी कुछ ऐसी घटनाओं पर खुलकर बात की, जिसने...
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री जितनी चकाचौंध भरी दिखती है, उतनी होती नहीं है। ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-धमक के पीछे कई काले राज छिपे होते हैं, जो बहुत हिम्मत के बाद सामने आ पाते हैं। कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपने साथ घटी कुछ ऐसी घटनाओं पर खुलकर बात की, जिसने इंडस्ट्री की पोल खोलकर रख दी। इसी कड़ी में अब एक मराठी एक्ट्रेस एक सीनियर एक्टर द्वारा भेजे अश्लील मैसेजेस शेयर करते हुए उसकी घिनौनी हरकतों से पर्दा उठाया, जिसके बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई है।
मराठी एक्ट्रेस प्राची पिसट ने सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्होंने सुदेश म्हशिलकर पर उन्हें अभद्र मैसेज करने के आरोप लगाए हैं।
सुदेश ने प्राची को जो मैसेजेस भेजे थे, वो मराठी में हैं, जिनका मतलब है- 'तुम मुझे अपना नंबर दो, मुझे तुमसे फ्लर्ट करना है। तुम कितनी स्वीट दिखती हो।'
एक और मैसेज में उन्होंने लिखा था- 'तुम बहुत सेक्सी लगने लगी हो, वाओ...' एक्ट्रेस ने ये स्क्रीनशॉट जैसे ही शेयर किए, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। यूजर्स के इस पर ताबड़तोड़ कमेंट आने लगे।

इस पोस्ट के बाद प्राची ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन पर इस पोस्ट को डिलीट करने और चुप रहने का दवाब बनाया जा रहा है। लेकिन, उन्होंने ये पोस्ट नहीं हटाया। उन्होंने लिखा- 'मुझे पोस्ट हटाने और चुप रहने का दवाब बनाया गया... मुझे लगता है कि ये पोस्ट मेरे इंस्टा फीड में रहने का हकदार है।' इसी के साथ उन्होंने एक अन्य पोस्ट में मीडिया और पत्रकारों का उन्हें सपोर्ट करने के लिए आभार जताया।