Edited By Smita Sharma, Updated: 20 May, 2025 11:59 AM

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा रही है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।पंजाब किंग्स के आईपीएल प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने पर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी हैं।...
मुंबई: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा रही है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।पंजाब किंग्स के आईपीएल प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने पर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी हैं। उन्होंने सोमवार को टीम की तारीफ में पोस्ट शेयर किया।
प्रीति जिंटा पंजाब और राजस्थान के मैच में पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक को शेड्स और हैट से कंप्लीट किया था। उन्होंने टीम की फोटोज के साथ अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है।

इसके साथ प्रीति ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “@punjabkingsipl की क्या शानदार जीत है! जिस तरह से टीम ने एकजुट होकर इस जीत के लिए स्ट्रगल किया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। कल का दिन टीमवर्क, धैर्य और नेतृत्व के बारे में था।” उन्होंने खिलाड़ियों के जिक्र में @harpreetsbrar95, @shashanksingh027, @nehalwadhera, @shreyasiyer96 का खास धन्यवाद दिया और कोच रिकी पोंटिंग को भी टैग किया। पोस्ट के कैप्शन के लास्ट में उन्होंने #BasJeetnaHai और #SaddaPunjab जैसे हैशटैग को भी शामिल किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पंजाब टीम और प्रीति जिंटा के फैंस प्यार बरसा रहे हैं।
बता दें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पर 10 रन से जीत दर्ज की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही कमबैक करने जा रही हैं। वो सनी देओल क साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं।फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ अली फजल, करण देओल और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।