परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ एग्जिट पर वकील ने भेजा जवाब, ट्वीट कर एक्टर बोले-सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे

Edited By suman prajapati, Updated: 25 May, 2025 01:36 PM

paresh rawal s lawyer sent a proper reply on his hera pheri 3 exit

एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, पहले परेश ने इस फिल्म में काम करने के लिए इसे साइन किया था, लेकिन बाद में बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा था कि परेश रावल के इस फैसले से अक्षय...

मुंबई. एक्टर परेश रावल इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ के विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल, पहले परेश ने इस फिल्म में काम करने के लिए इसे साइन किया था, लेकिन बाद में बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा था कि परेश रावल के इस फैसले से अक्षय कुमार काफी हर्ट हुए हैं और उन्हें एक्टर को 25 करोड़ के मुआवजे का नोटिस भेजा है। इसके बाद ये भी खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म से पीछे हटने के लिए ब्याज समेत अमाउंट लौटा दी है। इन सब के बीच अब हाल ही में नया अपेडट सामने आया है।


 
परेश रावल ने हाल ही में एक नया ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मेरे वकील Ameet Naik ने मेरे राइटफुल टर्मिनेशन और एग्जिट के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे मेरा जवाब पढ़ लेंगे, तो सभी मुद्दे सुलझ जाएंगे।’ यानी परेश रावल ने साफ कर दिया है कि इस मामले में अब वकील भी जुड़ चुके हैं। 

PunjabKesari

 

बता दें, हाल ही में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि परेश ने ‘हेरा फेरी 3’ के लिए जो साइनिंग अमाउंट ली थी उसे 15% ब्याज के साथ लौटा दिया है।   


बताया जा रहा है कि परेश रावल को 11 लाख की साइनिंग अमाउंट दी गई थी। इसके साथ ही उनकी फिल्म की फीस 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि, अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

123/2

11.0

Chennai Super Kings are 123 for 2 with 9.0 overs left

RR 11.18
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!