हेरा फेरी 3 से पीछे हटना परेश रावल को पड़ा महंगा,अक्षय कुमार ने भेजा लीगल नोटिस, मांगा 25 करोड़ का हर्जाना

Edited By suman prajapati, Updated: 20 May, 2025 04:27 PM

akshay kumar sends legal notice to paresh rawal for hera pheri 3

बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, 'हेरा फेरी' के अब तक दो भाग दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब फैंस को काफी समय से इसके तीसरे भाग यानी 'हेरा फेरी 3' का इंतजार था, लेकिन इस फिल्म को लेकर बड़ा झटका तब लगा, जब इसमें बाबू भैया का किरदार निभाने...

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, 'हेरा फेरी' के अब तक दो भाग दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। अब फैंस को काफी समय से इसके तीसरे भाग यानी 'हेरा फेरी 3' का इंतजार था, लेकिन इस फिल्म को लेकर बड़ा झटका तब लगा, जब इसमें बाबू भैया का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया। वहीं, अब बीच में फिल्म छोड़ने के चलते  अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और उनके ऊपर ₹25 करोड़ का हर्जाना मांगा गया है।

 
क्या है मामला? 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' ने परेश रावल को एक लीगल नोटिस भेजा है। आरोप लगाया गया है कि परेश रावल ने पहले फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, फिर शूटिंग भी शुरू की, लेकिन बीच में ही फिल्म छोड़ दी।

PunjabKesari

 

इस नोटिस में बताया गया है कि परेश रावल का यह कदम गैर-पेशेवर और अनैतिक व्यवहार की श्रेणी में आता है। ऐसे में फिल्म की प्रोडक्शन टीम को आर्थिक और समय की भारी हानि उठानी पड़ी है।

तीन गुना फीस के बावजूद छोड़ी फिल्म
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि परेश रावल को 'हेरा फेरी 3' के लिए उनकी पिछली फीस से तीन गुना अधिक रकम ऑफर की गई थी। इसके बावजूद उन्होंने फिल्म से खुद को अलग कर लिया।

प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि अगर परेश रावल को फिल्म नहीं करनी थी, तो उन्हें शुरुआत में ही मना कर देना चाहिए था। लेकिन उन्होंने न केवल एडवांस फीस ली, बल्कि फिल्म की शूटिंग में भी हिस्सा लिया। इसके बाद अचानक फिल्म से हट जाना फिल्म निर्माताओं के लिए भारी घाटे का सौदा साबित हुआ।

परेश रावल की सफाई
वहीं, परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि वह अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं। पहले तो उन्होंने इसके पीछे की वजह स्पष्ट नहीं की थी, लेकिन बाद में एक बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका इस फिल्म को करने का ‘मन नहीं था’।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भी उन्होंने यह साफ किया था कि उन्होंने फिल्म को पैसों या क्रिएटिव मतभेद के कारण नहीं छोड़ा है, बल्कि उनका व्यक्तिगत निर्णय था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!