Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 12:28 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। ऐसे में जैलकीन के कान्स लुक से लोगों को काफी उम्मीद थी। इससे पहले भी कई बार कान्स की रेड कार्पेट पर अपनी अदाएं दिखा चुकी हैं, जहां उनका फैशनिस्टा वाला रूप देखने को...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। ऐसे में जैलकीन के कान्स लुक से लोगों को काफी उम्मीद थी। इससे पहले भी कई बार कान्स की रेड कार्पेट पर अपनी अदाएं दिखा चुकी हैं, जहां उनका फैशनिस्टा वाला रूप देखने को मिला था। लेकिन इस बार हसीना ने अपने अंदाज से सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया और विदेशी हसीनाएं के सामने उनकी एक न चली।
हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से छाने वाली जैकलीन को देख लगा कि उन्होंने जैसे अपने लुक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश ही नहीं की। तभी तो बॉस बेब बनने के बाद भी जैकलीन कमाल न दिखा सकीं।

जैकलीन ने कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए गाउन या किसी ड्रेस का चक्कर छोड़, सफेद पैंटसूट को चुना। इसके साथ उन्होंने सितारों से सजा कॉरसेट वियर किया। जिसमें वह इस साल के कान्स के न्यू ड्रेस कोड रूल को पूरी तरह से फॉलो करती दिखीं हालांकि, कान्स में आई हसीनाओं के आगे उनका ये अवतार कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया।

हसीना के लुक की डीटेल्स की बात करें तो उन्होंने सिंपल प्लेन वाइट शर्ट वियर की। फुल स्लीव्स के बटन को बंद न करके पूरा ओपन रखा, तो साथ में वाइट ट्राउजर स्टाइल किया। उन्होंने कॉरसेट के साथ लुक में ड्रामा ऐड करने की कोशिश की, लेकिन वो भी उनका मजा नहीं दे गया।

जहां आउटफिट में जैकलीन ने ज्यादा कुछ एलिमेंट्स ऐड नहीं किए, तो एक्सेसरीज को भी उन्होंने मिनिमल ही रखा। वह पर्ल वाले स्टड ईयररिंग्स, रिंग, स्टाइलिश चश्मा और सिल्वर हील्स पहने दिखीं। जहां उनकी हील्स सबसे ज्यादा ब्लिंग करती नजर आईं।

मेकअप को जैकलीन ने ग्लॉसी फील न देते हुए मैट में रखा। लिपशेड से मैचिंग आईशैडो, ब्लश और डिफाइंड आईब्रो के साथ उन्होंने इसे कंप्लीट किया। साइड पार्टीशन के साथ बालों को स्ट्रैट करके फ्रंट से हल्का वैवी कर्व किया।
