Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 11:46 AM

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाकर 17 साल की नितांशी गोयल स्टार बन गई हैं।नितांशी की फैन फालोइंग खूब बढ़ गई है. लापता लेडीज के लिए उन्हें खूब अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। अब नितांशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल मं अपना जलवा दिखाया...
मुंबई: किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाकर 17 साल की नितांशी गोयल स्टार बन गई हैं।नितांशी की फैन फालोइंग खूब बढ़ गई है. लापता लेडीज के लिए उन्हें खूब अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। अब नितांशी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल मं अपना जलवा दिखाया है।उन्होंने कान्स 2025 में डेब्यू किया। नितांशी ने कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया है. उनके लुक की हर कोई खूब तारीफ कर रहा है। 17 साल की उम्र में उनकी स्माइल और सादगी के लोग दीवाने हो गए हैं। रेड कार्पेट के लिए उन्होंने दो लुक अपनाए थे। उन्होंने एक तो काले रंग का स्ट्रैपलेस गाउन पहना था, जिसमें हद ग्लैमरस लग रही थीं। वहीं बाद में लहंगा पहना।
नितांशी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है। उनका ये गाउन बहुत प्यारा है। इस गाउन को जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिजाइन किया है। नितांशी को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रे और उर्जा ने स्टाइल किया। उनके लुक को सटल रखा गया। उन्होंने चोकर नेकलेस, ईयरिंग्स, रिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया।

नितांशी का ट्रेडिशनल लुक भी काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने आइवरी साड़ी पहनी थी। उन्होंने इस लुक के साथ इंडियन सिनेमा की लेजेंडरी एक्ट्रेसेस को ट्रिब्यूट दिया है।