Edited By Smita Sharma, Updated: 16 May, 2025 10:41 AM

इस बार कान फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और भारतीय स्टार्स ने शिरकत करनी भी शुरू कर दी है। कान रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। हाल ही उर्वशी रौतेला ने Cannes 2025 के रेड...
मुंबई: इस बार कान फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और भारतीय स्टार्स ने शिरकत करनी भी शुरू कर दी है। कान रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर भी जलवा बिखेरते नजर आएंगे। हाल ही उर्वशी रौतेला ने Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। अब 'लापता लेडीज' की फूल कुमारी यानी नितांशी गोयल की चर्चा है। नितांशी गोयल ने Cannes 2025 में डेब्यू करते ही महफिल लूट ली। रेड कार्पेट पर उन्होंने मधुबाला और 'ट्रेजेडी क्वीन' कही जाने वालीं मीना कुमारी को ट्रिब्यूट दिया।
लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने कान्स में जो प्री-ड्रेप्ड साड़ी पहनी थी, वो खासतौर पर डिजाइन की गई थी। साड़ी का कलर सॉफ्ट आइवरी था जो सादगी और खूबसूरती का साइन माना जाता है। उनकी ये साड़ी भारत की टेक्सटाइल लिगेसी को सलाम करती है उन्होंने अपने इस खास लुक के साथ ये साबित कर दिया कि ट्रेडिशनल कपड़े भी मॉडर्न स्टाइल में पहने जा सकते हैं। उनकी साड़ी में फ्लूइड ड्रेप और लंबा ट्रेल ने उसको और निखार दिया।

नितांशी के लुक की सबसे खास बात थी उनकी कस्टम पर्ल हेयर एक्सेसरी जिसे बी अभिका ने डिजाइन किया था। इसमें कैस्केडिंग पर्ल स्ट्रैंड लगाए गए थे जिनमें बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसेज – मधुबाला, रेखा, श्रीदेवी, वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, वैजयंती माला और नूतन की छोटी-छोटी तस्वीरें लगी थीं। ये एक्सेसरी सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं थी बल्कि उन दिग्गज अदाकाराओं को एक ट्रिब्यूट था, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक ऊंचा मुकाम दिया।
नितांशी गोयल की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।