अनुपम खेर निर्देशित फिल्म 'तन्वी: द ग्रेट' के साथ कान्स में डेब्यू करेंगे करण टेकर, बोले- मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं

Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 12:25 PM

karan tacker will debut in cannes with anupam kher directed tanvi the great

13 मई को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है, जिसके रेड कार्पेट पर 4 लाख का तोता लेकर उतरीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, एक्टर करण टैकर, अनुपम खेर निर्देशित फिल्म तन्वी: द ग्रेट के साथ कान्स में डेब्यू करने जा...

मुंबई. 13 मई को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है, जिसके रेड कार्पेट पर 4 लाख का तोता लेकर उतरीं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, एक्टर करण टैकर, अनुपम खेर निर्देशित फिल्म तन्वी: द ग्रेट के साथ कान्स में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में, करण कैप्टन समर रैना के रूप में एक विशेष भूमिका में हैं।

PunjabKesari


ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने शानदार अभिनय के लिए मशहूर करण टेकर की उपस्थिति कान्स में एक मील का पत्थर है। तन्वी: द ग्रेट दो दशकों से अधिक समय के बाद अनुपम खेर की निर्देशन में वापसी भी है।  

PunjabKesari


अपने कान्स डेब्यू को लेकर करण टैकर ने कहा, "मैं कान्स में डेब्यू करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं, एक ऐसा त्यौहार जिसका मैंने अपने पूरे करियर में सम्मान किया है। तन्वी: द ग्रेट का वहाँ प्रदर्शित होना अवास्तविक लगता है। न केवल इसलिए कि यह एक ऐसी कहानी है जिसने मुझे गहराई से प्रभावित किया, बल्कि इसलिए भी कि इसने भावनात्मक और कलात्मक रूप से मुझसे सब कुछ मांगा। मैं कांस में होने के लिए अविश्वसनीय रूप से आभारी महसूस करता हूं, न केवल एक एक्टर के रूप में, बल्कि एक सिनेमा प्रेमी के रूप में, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को कहानी कहने के मूल रूप का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हुए देख रहा हूं।"

करण टैकर ने प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर सीरीज़ भय के लिए फिल्मांकन का अंतिम चरण पूरा कर लिया है, जिसका आखिरी शेड्यूल लंदन में पूरा हुआ है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!