Cannes में यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला, वाइस प्रेसिडेंट सस्पेंड, फ्रेंच एक्टर को भी किया गया बैन

Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2025 04:58 PM

physical harassment in cannes vice president suspended french actor banned

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फेस्टिवल के दौरान होने वाले एक साइड इवेंट ACID Cannes (Association for the Distribution of Independent Cinema) में काम कर रहे वाइस प्रेसिडेंट पर यौन...

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की चकाचौंध और ग्लैमर के बीच एक गंभीर और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। फेस्टिवल के दौरान होने वाले एक साइड इवेंट ACID Cannes (Association for the Distribution of Independent Cinema) में काम कर रहे वाइस प्रेसिडेंट पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, जिसके बाद उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है। यह आरोप इवेंट के दौरान एक महिला ने लगाया, जिसने ना सिर्फ इस इवेंट बल्कि पूरे कान्स फेस्टिवल पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना उस वक्त की है जब ACID Cannes के एक सत्र में यौन उत्पीड़न के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी। उसी दौरान एक महिला ने साहस दिखाते हुए खड़े होकर वहां मौजूद वाइस प्रेसिडेंट पर प्रत्यक्ष रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। महिला की इस प्रतिक्रिया ने वहां मौजूद सब लोगों को चौंका दिया, लेकिन तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्यक्रम से निलंबित कर दिया गया।


महिला को तुरंत मिली मदद
घटना के तुरंत बाद ACID कार्यक्रम और वहां मौजूद संस्थाओं ने पीड़िता को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई। इस मुद्दे पर मौजूद एक सांसद ने कहा, “महिला ने बहुत हिम्मत दिखाई और इस प्रकार के मामलों में यह साहस एक बड़ी बात होती है।” 
ACID के दो प्रमुख अधिकारियों ने इस मामले को “अत्यंत गंभीर” बताते हुए कहा कि कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

ACID Cannes: क्या है यह इवेंट?
ACID Cannes एक स्वतंत्र फिल्म इवेंट है जो हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल के समानांतर आयोजित किया जाता है। यह नए और स्वतंत्र फिल्म निर्माताओं को प्लेटफॉर्म देने के लिए जाना जाता है। भले ही यह कान्स का आधिकारिक हिस्सा नहीं है, लेकिन इसकी प्रतिष्ठा और जुड़ाव मेन फेस्टिवल से कम नहीं है।

 इस गंभीर आरोप के बाद ACID के आयोजकों ने संबंधित वाइस प्रेसिडेंट को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है, साथ ही एक बाहरी जांच एजेंसी (External Institute) को मामले की स्वतंत्र जांच सौंप दी है ताकि निष्पक्षता बनी रह सके। कानूनी बाध्यताओं के चलते अभी तक उस अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।

फ्रेंच एक्टर को किया गया फिल्म प्रीमियर से बाहर
इसी दौरान एक फ्रेंच एक्टर, जिसकी फिल्म कान्स फेस्टिवल के सबसे बड़े पुरस्कार के लिए चुनी गई थी, को भी फिल्म प्रीमियर में शामिल होने से रोक दिया गया है। उस एक्टर पर तीन महिलाओं द्वारा रेप के आरोप लगाए गए हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!