Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 10:20 AM

फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का 13 मई को आगाज हो गया है, जो 11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा। हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया, जो इस साल...
मुंबई. फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े फेस्टिवल कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2025) का 13 मई को आगाज हो गया है, जो 11 दिनों तक यानि 24 मई तक चलेगा। हालांकि, इसी बीच आलिया भट्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि आलिया, जो इस साल कान्स में डेब्यू करने वाली थी, वो अब इस फेस्टिवल में हिस्सा नहीं ले रहीं। उन्होंने यह फैसला भारत और पाकिस्तान की मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए लिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट के एक करीबी ने खुलासा किया कि एक्ट्रेस कान्स की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थी, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया। इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव है। ऐसे में ऐन मौके पर आलिया ने ये बड़ा फैसला लिया है।

सूत्र ने ये भी बताया कि, आलिया ने अभी के लिए अपनी एंट्री कान्स में कैंसिल की, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो इस फेस्टिवल में जाएंगी ही नहीं, क्योंकि ये 11 दिनों तक चलने वाला है। ऐसे में हो सकता है कि बाद एक्ट्रेस अपने शेड्यूल के हिसाब से इस फेस्टिवल में शामिल होने पर विचार करें।
वहीं, अभी तक इस खबर पर आलिया भट्ट का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थी। फिल्म में उनके साथ एक्टर वेदांग रैना नजर आए थे। इन दिनों आलिया कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जो जल्द ही फ्लोर पर आने वाले हैं।