Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2025 12:50 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, और...
मुंबई. भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान से अपना बदला पूरा किया। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया, और वहां के कुछ फिल्मी सितारों ने भारत और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देना शुरू कर दिया। ऐसे में अब बॉलीवुड सेलेब्स भी पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध कर रहे हैं। हाल पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन का 'सनम तेरी कसम' के पोस्टर से चेहरा हटाया गया। वहीं, अब फवाद खान और माहिरा खान को भी फिल्म कंपनियों ने बड़ा झटका दिया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट-सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद की फिल्म 'कपूर एंड संस' के गाने 'बुद्धु सा मन' इंडिया में बैन हो गया है। इतना ही नहीं, सोनी म्यूजिक इंडिया एप में इस गाने के पोस्टर में भी बदलाव किया गया है।

फवाद खान के अलावा उनकी को-स्टार और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भी भारत का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। उनकी फिल्म रईस के पोस्टर में भी मेकर्स ने कई बदलाव किए हैं। पहले Youtube Music और अन्य सांग एप में 'रईस' के गानों के पोस्टर में शाह रुख खान के साथ माहिरा खान भी नजर आ रही थीं, लेकिन अब उसे एडिट कर दिया गया है। अब सिर्फ किंग खान ही पोस्टर में नजर आ रहे हैं।
AICWA ने जताई नाराजगी, फिल्म कंपनियों ने लिया एक्शन
ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। AICWA के बयान के बाद ही बड़ी म्यूजिक और फिल्म कंपनियों ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कलाकारों की छवि हटाने का निर्णय लिया।