Edited By Smita Sharma, Updated: 15 May, 2025 04:59 PM

यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है हालांकि अब उन्होंने...
मुंबई: यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अरमान मलिक एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि वो और उनका परिवार खतरे में है। उन्होंने पंजाब पुलिस से मदद मांगी और FIR भी दर्ज कराई है हालांकि अब उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया है। Armaan Malik ने इस वीडियो में कहा था-'मैं पिछले 5 साल से पंजाब के जीरकपुर में रह रहा हूं और मुझे काफी समय से धमकियां मिल रही हैं। एक एफआईआर भी दर्ज की गई है।'
अंजान शख्स ने कार में किया पीछा
यूट्यूबर ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले ही एक अज्ञात कार ने उनका पीछा किया था। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन से संपर्क किया और कार के रजिस्ट्रेशन नंबर सहित सभी जानकारी दी।

अरमान ने कहा, 'हर बार वे मेरी रिक्वेस्ट को अनदेखा करते हैं और कहते हैं कि मेरे खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज किया गया है।' इस मामले को 'झूठा और बे-बुनियाद' बताते हुए किसी भी क्राइम हिस्ट्री से इंकार किया।

आर्म्स लाइसेंस आवेदन हुआ कैंसल
अरमान ने कहा- 'मैंने अपनी सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया था ताकि कम से कम मैं अपने परिवार की सुरक्षा खुद कर सकूं लेकिन हर बार प्रशासन ने मुझे यह कहते हुए रोक दिया कि मेरे खिलाफ मामला दर्ज है एक ऐसा मामला जो पूरी तरह से झूठा और निराधार है, और जिसकी सच्चाई इस समय कोर्ट में है। मुझे हमारी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि अंत में सच्चाई की जीत होगी। लेकिन तब तक क्या मुझे और मेरे परिवार को असुरक्षा की आग में जीना चाहिए?'

बता दें कि अरमान की दो वाइफ हैं।अरमान ने 2011 में पायल से शादी की और 2018 में उन्होंने पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली।तीनों ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में हिस्सा लिया था। अरमान, पायल और कृतिका के चार बच्चे हैं - चिरायु, तुबा, अयान और जैद।