Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jun, 2025 09:57 AM

जब से सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार संग रिश्ते नाते तोड़ने की घोषणा की, तब से वह और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। हालांकि, अमाल के भाई और सिंगर अरमान मलिक कई बार यह बता चुके हैं कि उन दोनों भाइयों को कोई ताकत अलग नहीं कर सकती। वो हमेशा...
मुंबई. जब से सिंगर अमाल मलिक ने अपने परिवार संग रिश्ते नाते तोड़ने की घोषणा की, तब से वह और उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में रहता है। हालांकि, अमाल के भाई और सिंगर अरमान मलिक कई बार यह बता चुके हैं कि उन दोनों भाइयों को कोई ताकत अलग नहीं कर सकती। वो हमेशा की तरह हमेशा एक साथ हैं और रहेंगे। इसी बीच अब हाल ही में अरमान ने अपने भाई अमाल के साथ मिलकर एक सिंगल ‘बारी बारी’ रिलीज किया है, जिसे देख उनके फैंस खुश हो गए हैं।
सॉन्ग ‘बारी बारी’ को अरमान मलिक ने गाया है, जबकि इसे अमाल ने कंपोज किया है। हाल ही में अरमान ने इस गाने और भाई के साथ अपने रिश्ते को लेकर मीडिया से बात की।

जब सिंगर से पूछा गया के अमाल के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद अब जब आप दोनों साथ आए हैं, तो ये सफर कैसा रहा? क्या ये दूरी आपको और करीब ले आई? तो इस पर अरमान ने कहा-हां, ये सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन मैं कह सकता हूं कि हम दोनों अब पहले से भी ज्यादा क्लोज हो गए हैं। उस पूरे फेज के दौरान बहुत सारी बातें हुईं, जो शायद पहले कभी नहीं हुई थीं।हमने दिल से एक-दूसरे को समझा, जो भी मिसअंडरस्टैंडिंग्स थीं, उन्हें क्लियर किया। हमारी बॉन्डिंग अब और सॉलिड हो गई है। मैं कह सकता हूं कि इससे पहले इतना गहरा रिश्ता नहीं था।
आगे उन्होंने कहा कि म्यूजिक हमें जोड़ता है, लेकिन हमारा रिश्ता उससे कहीं गहरा है। बचपन से एक-दूसरे के सुरों में पले-बढ़े हैं। मम्मी-पापा ने ऐसा माहौल बनाया जहां दिल की बात खुलकर हो सके। अमाल सिर्फ भाई नहीं है… वो मेरे लिए एक गुरु जैसा है। जब भी मुझे किसी चीज पर राय चाहिए होती है, सबसे पहले उसी के पास जाता हूं। और ये बात मैं सच में बहुत रिस्पेक्ट करता हूं। क्योंकि हर किसी को ऐसा रिश्ता नहीं मिलता।

'बारी-बारी' सॉन्ग पर बात करते हुए अरमान ने कहा कि ये गाना हमने लगभग एक साल पहले बनाया था, जून के महीने में। इसकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। कई बार लगा कि अब इसे रिलीज करते हैं, फिर कभी नहीं कर पाए। फाइनली हमें एक सही विंडो मिली। मैंने सोचा इसे एक स्पेशल मौके पर निकालना चाहिए। अमाल का बर्थडे 16 जून को होता है और हमने 18 जून को इसे रिलीज किया।
उन्होंने कहा- बहुत वक्त बाद हमारा कोई सिंगल आ रहा है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इस गाने का वाइब बहुत अलग है…बहुत फन है, कैजुअल है। हमारे बाकी गाने ज्यादातर रोमांटिक और इमोशनल रहे हैं, लेकिन ‘बारी बारी’ एकदम मस्तीभरा है।
भाई संग अपने बॉन्ड पर बात करते हुए अरमान ने कहा कि अमाल मेरे लिए सिर्फ़ एक भाई नहीं, एक गाइड, एक दोस्त, एक सपोर्ट सिस्टम है। हम दोनों का रिश्ता ऐसा है कि अगर वो कुछ शुरू करता है, तो मैं उसे पूरा करता हूं …और उल्टा भी। हम एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट करते हैं। मैं हमेशा कहता हूं - चाहे कुछ भी हो जाए, भाई ही है जो आपको वापस खींच लाता है। आज हम साथ हैं, मजबूत हैं, और आगे भी ऐसे गाने बनाएंगे जो सिर्फ हिट नहीं, दिल से निकले हुए हों।
क्या आप दोनों की ये जर्नी कभी किसी गाने का हिस्सा बन सकती है?