'वो चाहते थे उन्हें मजबूत..हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-आखिरी दिनों में वे बहुत कष्ट में थे

Edited By suman prajapati, Updated: 01 Dec, 2025 06:22 PM

hema malini breaks silence on dharmendra s hasty funeral

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सिनेमा जगत और देश-विदेश के उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था। वहीं, दिग्गज एक्टर के निधन के बाद उनके जल्दबाजी में किए गए संस्कार पर भी...

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर को निधन हो गया था। उनके निधन की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे सिनेमा जगत और देश-विदेश के उनके फैंस को सदमे में डाल दिया था। वहीं, दिग्गज एक्टर के निधन के बाद उनके जल्दबाजी में किए गए संस्कार पर भी काफी सवाल उठे। फैंस अपने चहेते स्टार के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। वहीं, अब धरम जी के निधन के करीब एक हफ्ते बाद उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने जल्दबाजी में हुए एक्टर के अंतिम संस्कार पर चुप्पी तोड़ी है और उनके आखिरी दिनों के बारे में खुलकर बात की।

  
यूएई के फिल्ममेकर हमाद अल रेयामी ने धर्मेंद्र के निधन के बाद हाल ही में हेमा मालिनी से मुलाकात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हेमा संग तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा। अपने नोट में उन्होंने लिखा- हेमा मालिनी के साथ मुलाकात के बाद उन्होंने एहसास हुआ कि वे कितनी गहरी उदासी में जी रही हैं। हेमा को अपने हमसफर धर्मेंद्र के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाने का अफसोस है। हेमा मालिनी ने अपनी कांपती आवाज में रेयामी के सामने कहा कि काश वे दो महीने पहले की तरह धर्मेंद्र से फॉर्महाउस पर मिल पातीं।  साथ ही हेमा मालिनी ने कहा कि आखिरी दिनों में धर्मेंद्र सेहत की वजह से काफी कष्ट में थे।
  
उन्होंने लिखा है, 'शोक के तीसरे दिन मैं मशहूर आर्टिस्ट हेमा मालिनी से मिलने गया, जो दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र की पत्नी हैं। यह पहली बार था, जब मैं उनसे आमने-सामने मिला था। हालांकि मैंने उन्हें पहले भी कई बार दूर से देखा था, लेकिन इस बार कुछ अलग था। यह एक दुखद अवसर था, ऐसा दुख जो लगभग समझ से बाहर है। मैं कितनी भी कोशिश कर लूं, मैं उनके साथ बैठा और मैं उनके चेहरे पर एक अंदरूनी उथल-पुथल देख सकता था जिसे वे पूरी तरह छिपाने की कोशिश कर रही थीं'।


रेयामी ने अपने नोट में आगे बताया कि मुलाकात में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की कविताओं का जिक्र किया। उन्होंने याद किया कि किस तरह उन्होंने धर्मेंद्र से अपने आर्टिकल पब्लिश कराने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अभी नहीं, पहले कुछ कविताएं पूरी कर लेने दो। मगर दुखद कि वक्त ने धर्मेंद्र को यह ख्वाहिश पूरी नहीं करने दी'। 

 


क्यों जल्दबाजी में हुआ धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार?
हेमा मालिनी ने इस दौरान बताया कि धर्मेंद्र हमेशा से चाहते थे कि उन्हें मजबूत देखा जाए। परिवार वाले भी उन्हें कभी कमजोर या बीमार न देखें। उनके आखिरी दिन बहुत दर्दनाक थे और उन्हें लगा कि फैंस को उन्हें उनकी पूरी ताकत के साथ याद रखना चाहिए न कि उनके दुख के साथ। फिर उन्होंने बहुत दुख के साथ कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके फैंस को उन्हें आखिरी बार देखने का मौका नहीं मिला। 

 

रेयामी ने आखिरी में लिखा, 'जब मैं जाने के लिए तैयार था तो मैंने हेमा मालिनी से बहुत झिझकते हुए उनके साथ एक फोटो लेने को कहा, क्योंकि मेरे पास उनके साथ कोई फोटो नहीं थी। और, उनका रिएक्शन वैसा ही था, जैसा हमेशा धर्मेंद्र का रिएक्शन होता था। चेहरे पर मुस्कान और स्वागतभरा। मेरे हमेशा के हीरो लेजेंडरी सुपरस्टार धर्मेंद्र को अलविदा'।


लंबे समय से बीमार थे एक्टर

बता दें, धर्मेंद्र लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें सांस लेने में परेशानी के कारण 31 अक्टूबर, 2025 को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के लिए एडमिट कराया गया था। 12 नवंबर को उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिला और फिर उनका घर पर इलाज चल रहा था, लेकिन वो अपनी बीमारी को मात नहीं दे पाए और 24 नवंबर को इस दुनिया से चल बसे। फिर दिग्गज एक्टर का इसी दिन मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!