Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2025 11:11 AM

बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को भारत के खिलाफ जहर उगलने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सनम तेरी कसम के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में मावरा संग सीक्वल में काम नहीं करने का ऐलान किया था। वहीं, फिल्म...
मुंबई. बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आई पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन को भारत के खिलाफ जहर उगलने का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सनम तेरी कसम के एक्टर हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में मावरा संग सीक्वल में काम नहीं करने का ऐलान किया था। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर्स ने भी पाकिस्तानी स्टार्स को अपनी फिल्म में काम नहीं देने का फैसला किया। इन सबके बीच मावरा को अब एक और बड़ा झटका लगा है। देश के ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा का चेहरा हटा दिया गया है।
जियो जवान और स्पॉटिफाई जैसे कई ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा होकेन को रीमूव कर दिया गया है। अब इन ऐप्स पर आप सनम तेरी कसम के गाने सर्च करेंगे तो आपको स्क्रीन पर हर्षवर्धन राणे के साथ मावरा होकेन दिखाई नहीं देंगी।

सोशल मीडिया से बैन हुई थीं मावरा होकेन
बता दें, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मई को ओपरेशन सिंदूर चलाया था तो तिलमिलाई पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन ने लिखा था- ''पाकिस्तान में इंडिया के इस कायराना हमले की कठोर निंदा करती हूं। मासूम सिविलन्स ने अपनी जिंदगी गंवा दी है। अल्लाह हम सबकी हिफाजत करे। या अल्लाह हो या हाफिजो। पाकिस्तान जिंदाबाद।''
